April 27, 2024
Jharkhand News24
कहानियाँजिला

पर्यावरण संतुलन के लिए वृक्षों की कटाव पर रोक लगाना आवश्यक : ए के सिंह

Advertisement

पर्यावरण संतुलन के लिए वृक्षों की कटाव पर रोक लगाना आवश्यक : ए के सिंह

पर्यावरण दिवस के अवसर पर डीएवी पब्लिक स्कूल बरही में वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Advertisement

संवाददाता : बरही

डीएवी पब्लिक स्कूल बरही में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधरोपण कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का संयोजन प्राचार्य ऐ के सिंह के निर्देशन में वरिष्ठ शिक्षक नरसिंह शर्मा एवम धर्मेंद्र कुमार ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बरही की बीडीओ क्रिस्टीना रिचा इंदवार थीं। बीडीओ ने क्रिस्टीना रिचा इंदवार ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार है। वृक्षों का संरक्षण हमारे जीवन की आवश्यकता है। हमें वन संरक्षण के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कक्षा छः से बारहवीं तक के बच्चों ने पौधरोपण का कार्यक्रम किया। कक्षा नवम् स की छात्रा इशिका स्पर्धा और कक्षा नवम्अ की प्रिया राज ने पर्यावरण संरक्षण पर अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार सिन्हा ने किया। इस अवसर पर विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हंसराज हाउस कक्षा पंचम ब की छात्रा सूफी नाज, द्वितीय स्थान दयानन्द हाउस कक्षा पंचम अ की छात्रा वर्षा रानी ने तथा तृतीय स्थान दयानन्द हाउस कक्षा पंचम ब की समृद्धि रंजन ने प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता दीपक कुमार की देख- रेख में हुई। प्रतियोगिता में जज की भूमिका ललन यादव एवम् संध्या सिंह ने किया। वरिष्ठ शिक्षक नरसिंह शर्मा ने प्राचार्य की अनुपस्थिति में उनके संदेश सभी को देते हुए कहा कि विकास की गतिविधियों ने हमें प्रकृति से दूर कर दिया है और हमारी कई प्राकृतिक धरोहरें समाप्त हो रही हैं। वृक्षों की कटान पर रोक तथा वृक्षारोपण कार्यक्रमों का लगातार आयोजन करते रहना चाहिए जिससे कि मानव जाति के साथ-साथ समस्त सृष्टि को बचाने में अहम भूमिका निभाई जा सकें। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Related posts

बढ़ती गर्मी से बढ़े मरीज, एचएमसीएच में हुआ बेड फुल, देर रात्रि ज़रूरतमंद मरीज के लिए अस्पताल पहुंचे सदर विधायक प्रतिनिधि, उपलब्ध कराया बेड

hansraj

थैलेसीमिया दिवस के मौके पर पेलावल विकास मंच ने किया नुक्कड़ सभा

hansraj

मुख्यमंत्री का गुमला दौरा 8 जून को प्रशासनिक तैयारी जोरों पर, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

hansraj

मध्य विद्यालय बरवां में शिक्षको की अभिभावको के साथ बैठक. शैक्षणिक सत्र को लेकर दी गई जानकारी

hansraj

आईसेक्ट विश्वविद्यालय की ओर से निक्षय मित्रों के बीच किया गया पोषण किट का वितरण

jharkhandnews24

स्कूली बच्चों को चिलचिलाती धूप से अगर विभाग राहत देना चाहती है तो छुट्टी के समय में करें सुधार: निजाम खान

hansraj

Leave a Comment