January 20, 2025
Jharkhand News24
कहानियाँजिला

पर्यावरण संतुलन के लिए वृक्षों की कटाव पर रोक लगाना आवश्यक : ए के सिंह

Advertisement

पर्यावरण संतुलन के लिए वृक्षों की कटाव पर रोक लगाना आवश्यक : ए के सिंह

पर्यावरण दिवस के अवसर पर डीएवी पब्लिक स्कूल बरही में वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Advertisement

संवाददाता : बरही

डीएवी पब्लिक स्कूल बरही में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधरोपण कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का संयोजन प्राचार्य ऐ के सिंह के निर्देशन में वरिष्ठ शिक्षक नरसिंह शर्मा एवम धर्मेंद्र कुमार ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बरही की बीडीओ क्रिस्टीना रिचा इंदवार थीं। बीडीओ ने क्रिस्टीना रिचा इंदवार ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार है। वृक्षों का संरक्षण हमारे जीवन की आवश्यकता है। हमें वन संरक्षण के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कक्षा छः से बारहवीं तक के बच्चों ने पौधरोपण का कार्यक्रम किया। कक्षा नवम् स की छात्रा इशिका स्पर्धा और कक्षा नवम्अ की प्रिया राज ने पर्यावरण संरक्षण पर अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार सिन्हा ने किया। इस अवसर पर विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हंसराज हाउस कक्षा पंचम ब की छात्रा सूफी नाज, द्वितीय स्थान दयानन्द हाउस कक्षा पंचम अ की छात्रा वर्षा रानी ने तथा तृतीय स्थान दयानन्द हाउस कक्षा पंचम ब की समृद्धि रंजन ने प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता दीपक कुमार की देख- रेख में हुई। प्रतियोगिता में जज की भूमिका ललन यादव एवम् संध्या सिंह ने किया। वरिष्ठ शिक्षक नरसिंह शर्मा ने प्राचार्य की अनुपस्थिति में उनके संदेश सभी को देते हुए कहा कि विकास की गतिविधियों ने हमें प्रकृति से दूर कर दिया है और हमारी कई प्राकृतिक धरोहरें समाप्त हो रही हैं। वृक्षों की कटान पर रोक तथा वृक्षारोपण कार्यक्रमों का लगातार आयोजन करते रहना चाहिए जिससे कि मानव जाति के साथ-साथ समस्त सृष्टि को बचाने में अहम भूमिका निभाई जा सकें। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Related posts

फ्लाई एश को ओपन हाईवा से ढोने का बरही वासियों ने किया विरोध, चार हाइवा को रोका

hansraj

जतरो बंजारी गांव में एक साल से 25kb ट्रांसफार्मर खराब अंधेरे में लोग रहने को लेकर परेशान

hansraj

हजारीबाग सदर विधानसभा से टोनी जैन ने खरीदा नामांकन पत्र, निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में उतरेंगे चुनाव मैदान

jharkhandnews24

बीस सूत्री प्रखंड समिति के पदाधिकारी व सदस्यों का हुआ अभिनंदन

hansraj

सीआरपीएफ 22 बटालियन,करमटांड उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में बच्चो को जीमेट्रिक्स बैग किया वितरण

hansraj

भव्य रुप में मनाया गया भगवान परशुराम का जन्मोत्सव

hansraj

Leave a Comment