May 11, 2024
Jharkhand News24
जिला

बढ़ती गर्मी से बढ़े मरीज, एचएमसीएच में हुआ बेड फुल, देर रात्रि ज़रूरतमंद मरीज के लिए अस्पताल पहुंचे सदर विधायक प्रतिनिधि, उपलब्ध कराया बेड

Advertisement

बढ़ती गर्मी से बढ़े मरीज, एचएमसीएच में हुआ बेड फुल, देर रात्रि ज़रूरतमंद मरीज के लिए अस्पताल पहुंचे सदर विधायक प्रतिनिधि, उपलब्ध कराया बेड

 

Advertisement

सुबह सुप्रीटेंडेंट और डिप्टी सुप्रीटेंडेंट से की मुलाकात, बेड बढ़ाने का किया मांग

 

विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी को सुपरिटेंडेंट डॉ. विनोद ने किया आश्वस्त, कहा जल्द ही दो दर्जन बेड बढ़ाया जाएगा

 

संवाददाता : हजारीबाग

 

संपूर्ण झारखंड के साथ हजारीबाग में भीषण गर्मी के कारण कुछ बीमारियां तेजी से बढ़ने लगी है। उल्टी- दस्त के साथ मलेरिया, टाइफाइड, डिहाईड्रेशन हिट क्रेंप और हीट स्ट्रोक के शिकायत लगातार आ रहे हैं। सांसो और हार्ट से संबंधित बीमारी की जटिलता के कारण पहले से बीमार लोगों की भी समस्याएं बढ़ रही है वहीं किडनी, लीवर इन्फेक्शन और मेंटल बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है। ऐसे में हजारीबाग और आसपास के लोगों के लिए लाइफलाइन माना जाने वाला हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सभी वार्डों में बेड भी फूल हो गए हैं। हजारीबाग का तापमान और उमस लगातार बढ़ते जा रहा है ।

 

बुधवार की मध्य रात्रि को हजारीबाग यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रकाश यादव ने जब अपने रिश्तेदार महिला मरीज को मलेरिया की शिकायत पर भर्ती कराने अस्पताल लेकर पहुंचे तो यहां बेड फुल होने की बात कही गई। प्रकाश यादव ने इस बात की जानकारी तत्काल सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी को दी तो वे तुरंत अस्पताल पहुंचे और तहकीकात की तो पता चला प्रचंड गर्मी के कारण कुछ बीमारियों में तेजी आने से मरीजों की संख्या हजारीबाग में लगातार बढ़ रही हैं और अस्पताल के सभी वार्डों में बेड फुल हो चुका है। ऐसे में उसी वक्त एक लिवर सिरोसिस के मरीज को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया। रंजन चौधरी ने उन्हें रांची भेजवाकर ओल्ड आईसीयू में संबंधित जरूरतमंद मरीज को तत्काल बेड दिलाया और राहत पहुंचाने का सकारात्मक प्रयास किया। रात्रि में किसी जरूरतमंद मरीज को बेड की समस्या ना हो इसलिए हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने प्रबंधन से बात करके ट्रॉमा सेंटर में आपातकालीन मरीजों के लिए आरक्षित रखे गए रखे गए कुल 08 बेड़ों में जरूरतमंद मरीज को भर्ती कराने का आदेश संबंधित चिकित्सा कर्मियों को दिलवाया और गुरुवार की सुबह ही इस मामले को लेकर वे एचएमसीएच के वरीय अधिकारियों से मिलने अस्पताल पहुंचे। यहां एचएमसीएच के सुप्रीटेंडेंट डॉ.विनोद कुमार और डिप्टी सुप्रीटेंडेंट डॉ.ए. के.सिंह से भेंटकर उनसे लगातर मरीजों की बढ़ती तादाद को देखते हुए

अस्पताल के विभिन्न वार्डों में बेड बढ़ाने की मांग की ताकि किसी जरूरतमंद मरीज को परेशानी का सामना ना करना पड़े। रंजन चौधरी ने मेडिसिन के एचओडी सह पूर्व सुप्रीटेंडेंट डॉ.संजय कुमार से भी आग्रह किया की बेवजह का मरीज बेड में रहें उन्हें ससमय छुट्टी भी किया जाय। इधर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी के आग्रह पर तत्काल सुप्रीटेंडेंट डॉ.विनोद कुमार ने तत्काल प्रबंधन से जुड़े लोगों को बुलाकर हर एक वार्ड के खाली जगहों पर कम से कम दो दर्जन बेड बढ़ाने का दिशा- निर्देश भी दिया। विधायक प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने बताया की हजारीबाग सदर विधायक माननीय मनीष जायसवाल का प्रयास रहा है की कोई जरूरतमंद मरीज निराश ना हों और इस दिशा में हमारा प्रयास निरंतर जारी है और आगे भी जारी रहेगा। बढ़ती गर्मी और उमस को लेकर विशेष एहतियात बरतें और बीमार होने से बचने से प्रयास करें। सतर्क रहें- सुरक्षित रहें ।

Related posts

ओबीसी आरक्षण को 27 प्रतिशत एवं 1932 खतियान लागू करने का फैसला ऐतिहासिक है : मो कयूम

hansraj

मांडर विधानसभा उपचुनाव की अधिसूचना जारी, 23 जून को मतदान, 26 को मतगणना

hansraj

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार अंडर 19 की कबड्डी प्रतियोगिता प्रतियोगिता में कब्जा जमाई विष्णुगढ़ की बेटियां 

hansraj

शालिनी गुप्ता ने माँ बृंदावासिनी शिव शक्ति क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट का किया शुभारम्भ

hansraj

*रमजान के दुसरे जुम्मे की नमाज में नमाजियो कि उमड़ी भीड़

hansraj

भाजपा ने मनाया काला द‍िवस, किया संगोष्‍ठी का आयोजन

hansraj

Leave a Comment