May 11, 2024
Jharkhand News24
जिला

स्कूली बच्चों को चिलचिलाती धूप से अगर विभाग राहत देना चाहती है तो छुट्टी के समय में करें सुधार: निजाम खान

Advertisement

स्कूली बच्चों को चिलचिलाती धूप से अगर विभाग राहत देना चाहती है तो छुट्टी के समय में करें सुधार: निजाम खान

 

Advertisement

झारखण्ड न्यूज़ 24 सेख समीम जामताड़ा

 

गर्मी के इस चिलचिलाती धूप से हर कोई परेशान हैं।चाहे व्यावसाई हो या मजदूर।लेकिन करें भी तो क्या करें?आखिर अपना काम तो करना ही पड़ेगा।ठीक इसी तरह इन दिनों स्कूली बच्चों को इस चिलचिलाती धूप का सामना करना पड़ रहा है।अब आप कहेंगे कि व्यावसाई या मजदूरों से इन छोटे-छोटे 6 साल से 18 साल के स्कूली बच्चों का तुलना क्यों कर रहा हूं?मैं तुलना तो नहीं कर रहा हूं, लेकिन जिस तरह से झारखंड में स्कूली बच्चों का विभाग द्वारा सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक समय निर्धारित किया गया है उसमें से छुट्टी का समय मेरे (राष्ट्र संवाद के बिहार-झारखंड व पश्चिम बंगाल के प्रभारी निजाम खान)निजी विचार के अनुसार ठीक नहीं है। सिर्फ़ मेरा ही निजी विचार नहीं बल्कि अभीभावकों से पुछेंगे तो मेरा विश्वास है कि यहीं कहेंगे कि छुट्टी का समय बिल्कुल ठीक नहीं हैं।आखिर स्कूल को मॉर्निंग क्यों किया गया है?स्कूली बच्चों को गर्मी से राहत देने के लिए या चिलचिलाती धूप में परेशान करने के लिए? क्योंकि धूप का ज्यादा तेज होना देखा जाए तो लगभग 12 पूर्वाह्न बजे से दोपहर दो-ढाई बजे तक रहता है।ऐसे में कहीं न कहीं स्कूल का मॉर्निंग होना नाम मात्र ही मॉर्निंग कहने से इंकार नहीं किया जा सकता है।ऐसे गांव के बच्चे भी हैं जिस गांव के स्कूल को मर्ज कर दिया गया है उस गांव के छोटे-छोटे ‍6 से 11 साल के बच्चों के विषय में सोचिए जो लगभग 1-2 किलोमीटर दूर पैदल चिलचिलाती धूप से घर लौटते हैं।जरा सोचिए जिस गांव में मिडिल स्कूल,हाई स्कूल या प्लस टू विद्यालय नहीं है उस गांव के छात्रों लगभग 2 किलोमीटर से ‍ लगभग 5-7 किलोमीटर दूरी तय कर जाते हैं।वैसे छात्रों के विषय में सोचिए कि इस चिलचिलाती धूप में कितने परेशानी का सामना करते है। ऐसे में कहीं-न-कहीं इन तमाम तथ्यों को देखने पर यहीं लगता है कि स्कूल के मॉर्निंग समय को विभाग को संशोधन कर 12 पूर्वाह्न बजे से पहले छुट्टी का समय निर्धारित करना चाहिए,कहने से इंकार नहीं किया जा सकता है।

Related posts

उतरी शिवपुरी कृष्णा नगर से सातवें सोमवरी को निकला भव्य कलश यात्रा

jharkhandnews24

आईसेक्ट विश्वविद्यालय में कृषि विभाग की ओर से किया गया विदाई समारोह का आयोजन

jharkhandnews24

शहीद ए आजम भगत सिंह के 92 वां शहादत दिवस पर सेमिनार आयोजित

hansraj

जन कल्याण समिति ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस पांच जगहों पर किया वृक्षारोपण

hansraj

झारखंड में 125 यूनिट मुफ्त मिलेगी बिजली

jharkhandnews24

जी एम कॉलेज मे छात्रों ने अग्नि सुरक्षा यंत्र व चित्रहारी का किया गया आयोजन

hansraj

Leave a Comment