दी आर्य भट्ट इंस्टिट्यूट ने 150 पौधा वितरण कर मनाया पर्यावरण दिवस
पर्यावरण हमारे जीवन का एक ऐसा पासपोर्ट है जिसके बिना हमारी जीवन की कल्पना भी नहीं कि जा सकती : अरुण शर्मा
संवाददाता : बरही
हजारीबाग रोड स्थित प्रतिष्ठित संस्थान दी आर्य भट्ट इंस्टिट्यूट ने प्रत्येक सालों भांति इस साल भी संस्थान के विद्यार्थियों के बीच 150 पौधा वितरण कर पर्यावरण दिवस मनाया गया। संस्थान के संचालक अरुण शर्मा ने कहा कि पर्यावरण हमारे जीवन का एक ऐसा पासपोर्ट है जिसके बिना हमारी जीवन की कल्पना भी नहीं कि जा सकती। पेड़-पौधे इस पर्यावरण का एक ऐसा डॉक्यूएमेंट्स है जिसका देख भाल करना हम सभी का दायित्व है। संस्थान के उप संचालक कुंदन कुमार ने कहा कि हमारे संस्थान की ओर से प्रत्येक साल पर्यावरण दिवस पौधा वितरण कर मनाया जाता है। एवं पढ़ाई के साथ साथ समाजिक गतिविधियों में हमारे संस्थान की भूमिका अग्रिम पंक्ति में रहती है। शिक्षक अभिषेक पाण्डेय ने कहा कि यदि हम एक पौधा लगाते है तो 14 से 16 पौंड कॉर्बन डाइऑक्साइड को सौकता है। इसलिए अधिक से अधिक पौधा लगाना चाहिए जिससे पर्यावरण में संतुलन बना रहे। मौके पे उपस्थित संस्थान के अन्य शिक्षक रमेश महतो, कमलकांत, शशि कुमार,रूपा प्रजापति, नीतू यादव, सुमन अर्चना, चंदन कुमार, कमल प्रजापति, अककॉउंटेंट सिमा यादव आदि थे।