डीसीएलआर ऑफिस गुमला की दो महिला कर्मचारी घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार
सुधाकर कुमार गुमला
गुमला में मंगलवार को राज्य से पहुंचे एसीबी की टीम ने रिश्वत लेने के आरोप में गुमला के डीसीएलआर ऑफिस कार्यालय के 2 महिला कर्मचारियों को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर अपने साथ नियंत्रण कक्ष ले जाकर पूछताछ कीI इसके बाद रांची लेकर रवाना हो गई I इस कार्रवाई से जिले के सभी कार्यालयों में हड़कंप मच गया हैI बताया जाता है कि एंटी करप्शन ब्यूरो टीम को शिकायत मिली थी I इसके बाद टीम ने पहुंचकर कार्रवाई की Iअधिकारी ने बताया है कि चंदू उरांव जमीन बिक्री करना चाहता था और पावर ऑफ अटॉर्नी एडवोकेट अमर कुमार सिन्हा को दिया था जिसके परमिशन के लिए डीसी कार्यालय में फाइल जमा थीI जहां एलआरडीसी की पेशकार बिना देवी ने ₹ 4100 की रिश्वत की मांग की थीI इस सूचना पर पहुंचे टीम ने रंगे हाथ घुस लेते हुए गिरफ्तार किया इसके बाद बिना देवी के घर की भी तलाशी दी जा रही है I