May 18, 2024
Jharkhand News24
जिला

एक उमरा दूसरे उमरा के बीच गुनाहों का कफ्फारा है : मुफ्ती उमर फारूक

Advertisement

एक उमरा दूसरे उमरा के बीच गुनाहों का कफ्फारा है : मुफ्ती उमर फारूक

19 अक्टूबर को लोहरदगा और आसपास से उमरा जायरीनों का प्रस्थान निश्चित : हाफिज मोहम्मद इमरान

लोहरदगा
ब्यूरो

उमरा की पवित्र यात्रा पर जाने वाले भाग्यशाली तीर्थयात्रियों के लिए सईद कॉम्प्लेक्स न्यू रोड लोहरदगा में एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित बैठक को जनाब अल्हाज हाफिज मुहम्मद इमरान हज एवं उमरा सेवा लोहरदगा एवं मुफ्ती मुहम्मद उमर फारूक काजी शरीयत लोहरदगा ने संबोधित किया। उमराह पर जाने वाले जायरीनों को विस्तृत संबोधन देते हुए जनाब अल्हाजी हाफिज मुहम्मद इमरान ने कहा कि उमरा अदा के दौरान प्रार्थनाओं पर ध्यान। समय प्राप्त करने के लिए भरपूर प्रयास करें। दिल से प्रार्थना करें, उम्माह और उम्माह के बच्चों के लिए प्रार्थना करें। शरीयत की रोशनी में हर सदस्य को भुगतान करने का प्रयास करें, उन्होंने तीर्थयात्रियों से आग्रह किया और कहा कि यात्रा में हर साथी को एक-दूसरे का समर्थन करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि इस अवसर पर खरीदारी आदि पर ज्यादा ध्यान न दें। अपने लक्ष्य को हमेशा याद रखें. मुफ्ती उमर फारूक काजी शरीयत लोहरदगा ने कहा कि आमतौर पर जो लोग पहली बार उमरा के लिए जाते हैं उन्हें हरम मक्का में प्रवेश और तवाफ की शुरुआत और अंत के बारे में कोई जानकारी नहीं होती है। ऐसे लोगों को काबा का तवाफ़ करते समय संतुष्टि दिखानी चाहिए और निर्धारित नियमों का ध्यान रखना चाहिए ताकि वे शांति से तवाफ़ कर सकें। और इस शुभ कार्य को इबादत की नियत से पूरी ईमानदारी और श्रद्धा के साथ करें। मौके पर हाजी शराफत साहब, हाजी सईद साहब, मुहम्मद इरफान, ताबिश आलम और मुहम्मद हसनैन आदि ने भाग लिया।

Advertisement

हाजी व हाफीज मोहम्मद इमरान आलम ने बताया कि कुल 40 लोग हज उमरा के लिए जा रहे हैं। जिनमें से हजारीबाग और अंबिकापुर के लोग यहां की ट्रेनिंग कैंप नहीं आए हैं। लोहरदगा के इस ट्रेनिंग कैंप में जायरीनों में रांची, लोहरदगा, लातेहार, जमशेदपुर से कुल 21 लोग शामिल हुए, जिनमें 9 महिलाएं शामिल थीं। अजमुल अंसारी ग्राम करगे, आमना खातून ग्राम कारगे, आबेदा खातून लोहरदगा, मंसूर आलम लोहरदगा, सईदा बीबी लोहरदगा, महरून बीबी लोहरदगा, खातून बीबी किस्को, अख्तर अंसारी किस्को, मो. कयूम अंसारी बालूमाथ, मो. रिजवान राजनगर, मुमताज राजनगर, सगीर नाइ राजनगर, मोहम्मद खाती टाटा, मोहम्मद उमर टाटा, रजियन शाहीन टाटा, जुबैदा बीबी टाटा, समीर अंसारी लोहरदगा, राबिया खातून लोहरदगा, मोहम्मद असलम लोहरदगा, समना खातून बालसोकरा, शारिक्वा कौसर बालसोकरा आदि शामिल हैं।

Related posts

10वीं की बोर्ड परीक्षा में स्वरूपा रानी बनी प्रखंड टॉपर

hansraj

यज्ञ के आयोजन से होता है मानव जीवन में ज्ञान और भक्ति का संचार : किशोरी राणा

hansraj

पीडीएस से कम राशन मिलने पर ग्रामीण हुए आक्रोशित

jharkhandnews24

पूर्व विधायक मनोज यादव के नेतृत्व में भाजपाइयों ने सुनी पीएम मोदी के मन की बात का 101वां संस्करण

hansraj

हजारीबाग का एक शिवालय जहां भक्त लगा रहें हैं श्रावण मास में लगातार खीर , मिठाई व फ़ल का भोग

jharkhandnews24

विजली की शॉट सर्किट घर और किराना दुकान में लगी आग हजारो की समान जल कर हुआ राख

hansraj

Leave a Comment