विजली की शॉट सर्किट घर और किराना दुकान में लगी आग हजारो की समान जल कर हुआ राख
भवनाथपुर सांवददाता ओस्ताज अंसारी
भवनाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पंडरिया पंचायत के ग्राम सरइया के टोला चेपली गांव में सोमवार की रात बिजली की शॉर्ट सर्किट से चेपली निवासी मुरलीधर साह का घर में आग लग गयी। आग बुझाने के क्रम में मुरलीधर साह की पत्नी लालती देवी आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गयी, उन्हें ईलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस अगलगी की घटना में गृहस्वामी के घर के अंदर रखा हुआ जेवर, किराना दुकान का सामान जलकर राख हो गया। आग से गृहस्वामी को करीब 70 हजार रूपये की आर्थिक क्षति पहुंची है। उधर आग लगने की जानकारी मिलते ही पंचायत के मुखिया पति अनिल चौबे पीड़ित के घर पहुंचकर आग से हुए नुकसान की जानकारी ली तथा दूरभाष पर अधिकारीयों से बात कर पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद दिलाने की बात कही। जानकारी के अनुसार सोमवार की रात सभी सदस्य घर में ही थे, तभी बिजली की शॉर्ट सर्किट से खपरैल मकान में आग लग गयी, देखते ही देखते आग ने बिकराल रूप ले लिया, जैसे ही आस पास के लोगो की इसकी सूचना मिली वें तुरंत मौके पर पहुंचकर चपाकल और मोटर पम्प से पानी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया। अगलगी की घटना के बाद मंगलवार को अंचल के सीआई इंतखाब आलम व राजस्व कर्मचारी गौरव आनंद पीड़ित के घर पहुंचकर इसकी जानकारी ली, तथा आग से हुए नुकसान का आकलन के बाद आपदा राहत कोष से क्षतिपूर्ति दिलाने की बात कही।