भवनाथपुर थाना क्षेत्र में दो एक ही गांव मे दो घरो मे ज़ेवर सहीत नगद रुपया की हुई चोरी
भवनाथपुर सांवददाता ओस्ताज अंसारी
भवनाथपुर : थाना क्षेत्र के धंगरडीहा गांव में अज्ञात चोरो ने बीते दो दिनों के अंदर दो घरो में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी की घटना को लेकर भुक्तभोगियों ने स्थानीय थाने में अज्ञात चोरो के विरुद्ध आवेदन देने की बात कही। चोरी की घटना को लेकर धंगरडीहा निवासी राजकुमार सिंह ने बताया कि बीते 5 जून की रात घर के सभी सदस्य खाना खाने के बाद सो गये। सुप्तावस्था में चोरो ने घर का दरवाजा खोलकर घर के अंदर बक्सा में रखा हुआ चांदी के दो हंसुली, सोना के एक लॉकेट, एक थाली तथा नगद 20 हजार रूपये की चोरी कर फरार हो गये। जबकि चोरी की दूसरी घटना को लेकर राजकपूर की पत्नी ने बताया कि बीते 6 जून को मैं घर में अकेली थी, तभी रात करीब 10 बजे अज्ञात चोर घर के अंदर दाखिल हो गए तथा मेरे गले पर चाकू सटाकर हाथ बाँधकर मेरे गले से मंगलसूत्र, सोना के एक जोड़ा कान के टॉप, पायल और नगद 7 हजार रूपये चोरी कर चलते बने.पुलिस निरिक्षक चंदन सिंह ने कहा मामले कि छानबिन कर दोषियों के विरूद्ध कारवाई कि जाएगी.