October 1, 2023
Jharkhand News24
जिला

टीम भावना और आपसी सहयोग से बाबा मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को दे अच्छी अनुभूति:- उपायुक्त

Advertisement

टीम भावना और आपसी सहयोग से बाबा मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को दे अच्छी अनुभूति:- उपायुक्त

कुमार सौरभ देवघर

Advertisement

उपायुक्त ने बाबा मंदिर का निरीक्षण कर श्रावणी मेला से पहले व्यवस्थाओं को और बेहतर करने का दिया निर्देश

बाबा मंदिर व आसपास के क्षेत्रों में अतिक्रमण मुक्त बनाने को लेकर उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

मंदिर प्रांगण व आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई पर दे विशेष ध्यान :- उपायुक्त

श्रद्धालुओं की सुविधा को बेहतर करने के उद्देश्य से उपायुक्त ने बाबा मंदिर व आसपास के क्षेत्रों का किया निरीक्षण
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा बाबा मंदिर व आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था व विधि-व्यवस्था के अलावा श्रावणी मेला से पूर्व श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा को लेकर किए जाने वाले विभिन्न कार्यों को टीम भावना व आपसी सहयोग से करने की बात कही, ताकि देवतुल्य श्रद्धालु एक अच्छी अनुभूति प्राप्त कर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करे।

इसके अलावे उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने मंदिर कार्यालय में बैठक कर श्रावणी मेला के दौरान किए जाने वाले विभिन्न कार्यों पर चर्चा करते हुए टीम भावना और नकारात्मक तत्वों से सावधान होकर तीर्थ-पुरोहित समाज और श्रद्धालुओं की सुविधा अनुरूप कार्य करने की बात कही। आगे उपायुक्त ने श्रावणी मेला के दौरान भक्तों की सुविधा हेतु सभी के समन्वय व टीम भावना से करने की बात कही, ताकि किसी प्रकार की परेशानी श्रद्धालुओं को न हो।

मंदिर आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता:- उपायुक्त
इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने मंदिर आसपास के क्षेत्रों में अतिक्रमण की समस्या पर चर्चा करते हुए इसके निराकरण का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। साथ ही बाबा मंदिर प्रांगण के अलावा मंदिर आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई, कचड़ा उठाव, ड्रेनेज की सफाई आदि पर विशेष रूप से ध्यान देने का निर्देश दिया।

इस दौरान उपरोक्त के अलावे संबंधित अधिकारी, मंदिर समन्वय समिति के सदस्य एवं मंदिर कर्मचारी आदि उपस्थित थे

Related posts

आईआईसीएम के शिव कुमार सिन्हा का रिम्स में हुआ निधन, अजय राय एवं आईआईसीएम कर्मियों ने जताया शोक

hansraj

पेशरार प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा योजना के प्राक्कलन के विपरीत कराया जा रहा है कुआं का निर्माण

hansraj

बाबूलाल मरांडी के संकल्प रैली में बड़कागाँव से सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ता हुए शामिल

hansraj

सांसद जयंत सिन्हा के प्रयासों से पतरातू रेलवे क्रॉसिंग पर बनेगा रेल ओवर ब्रिज

jharkhandnews24

उपायुक्त ने पाटन व पड़वा के प्रखंड सह अंचल कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

hansraj

चितरपुर प्रमुख बनी द्रोपती देवी व उप प्रमुख बने अरसद उल्लाह

hansraj

Leave a Comment