देवघर नगर निगम के द्वारा बनाया गया शौचालय की सच्चाई जान हैरान हो जाएंगे आप।
Chandan Barnwal देवघर
आज मैं आप सबों के बीच एक अद्भुत शौचालय दिखाने का प्रयास कर रहा हूं,
बता दूं कि आर एल सराफ स्कूल के पीछे नगर निगम के द्वारा शौचालय का निर्माण तो कर दिया गया था परंतु आप इस शौचालय में ना तो शौच जा सकेंगे और ना ही पेशाब क्योंकि पता है यह शौचालय भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ चुका है,
देवघर के सभी जनता के टैक्स के पैसे का गलत इस्तेमाल किया है जानते हैं कौन नगर निगम और हां नगर निगम क्यों कह रहा हूं कि शौचालय के दीवार पर लिखा हुआ है देवघर नगर निगम आपकी सेवा में तो आप ही सब बताइए क्या देवघर के नगर निगम के ऊपर क्या कहूं जितना भी कहूं कम पड़ जाएगा पता है क्यों देवघर के सभी जनता टैक्स देने के लिए जहां जाते हैं वहां तो स्वर्ग बनाया गया है क्योंकि इसलिए कि वह हम सबों का टैक्स के पैसों से बना है और नगर निगम के कुछ भ्रष्ट कर्मियों पदाधिकारियों के द्वारा इस प्रकार से अपना तिजोरी भरने के कारण इस तरह का भ्रष्टाचार करते हैं, ना तो साफ सफाई ना ही दरवाजा है सिर्फ और सिर्फ गंदगी का अंबार लगा हुआ है
बताते चलें कि नेता लोग चले आते हैं वोट मांगने और फोटो खिंचवाने कहां जाते हैं जहां धरना हो तथा विभिन्न प्रकार का फेस्टिवल हो ,आइए ना कभी धरातल पर इस प्रकार का भ्रष्टाचार पर फोटो खिंचवाई तथा आवाज उठाइए और देखिए भ्रष्टाचार।
और हां इस शौचालय यानी हगनालय के आसपास गंदगी करने को मजबूर है लोग बगल में चापाकल है बोतल में पानी भर कर कहीं भी साइड में गंदगी कर कर चले जाइए कोई कुछ नहीं कहने वाला है ,
दुख की बात यह है कि आने वाले दिनों में श्रावणी मेले लगने वाले हैं या तो ठीक करिए नहीं तो अतिक्रमण मुक्त करिए जैसे कि दूसरे भाषा में कह सकते हैं बुलडोजर चलाकर तोड़ दीजिए ऐसे ऐसे शौचालय को तोड़ देना ही जरूरी है , क्या मतलब है ऐसा शौचालय बनाकर रखने का जो कि लोगों के काम ना आए सिर्फ दीवारों पर देवघर नगर निगम आपकी सेवा में लिख देने से कुछ नहीं होगा वैसे भी पता है देवघर वासियों के सभी लोगों को कि देवघर नगर निगम कितना अच्छे काम कर रहे हैं देवघर वासियों के लिए, और सभी को पता है कि नगर निगम का भविष्य हम लोगों के द्वारा तय किया जाता है कैसे टैक्स देकर और वहीं दूसरी तरफ नगर निगम के द्वारा देवघर वासियों के साथ ऐसा भ्रष्टाचार क्यों??
#भ्रष्टाचार
#जय_हिंद 🇮🇳🇮🇳