बेलकप्पी पंचायत के वार्ड सदस्य प्रत्याशियों का चुनाव परिणाम घोषित
झारखंड न्यूज24 : बरकट्ठा
जया अहमद
बरकठ्ठा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बेलकप्पी पंचायत के वार्ड सदस्य का परिणाम घोषित कर दिया गया है। बेलकप्पी पंचायत के वार्ड 01 से अनिता कुमारी 121 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंदी सरिता गोस्वामी को 40 मतों के अन्तर से हराया। वार्ड 03 से छत्रधारी ठाकुर 121 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंदी रोहित ठाकुर को 22 मतों के अन्तर से हराया। वार्ड 04 से सीता देवी 103 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंदी उर्मिला देवी को 69 मतों के अन्तर से हराया। वार्ड 05 रूकमणी देवी 102 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंदी राम आशीष कुमार पांडेय को 43 मतों के अन्तर से हराया। वार्ड 06 से द्वारिका नायक 100 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंदी प्रयाग राणा को 13 मतों के अन्तर से हराया। वार्ड 07 से सोनी पांडेय 225 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंदी दुलारी देवी को 166 मतों के अन्तर से हराया। वार्ड 08 से करमी देवी 132 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंदी पुनम देवी को 35 मतों के अन्तर से हराया। वार्ड 09 से नरेश ठाकुर 130 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंदी फुलवा देवी को 83 मतों के अन्तर से हराया। वार्ड 10 से आलोक कुमार 191 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंदी तारा देवी को 110 मतों के अन्तर से हराया। वार्ड 13 से प्रियंका कुमारी 195 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंदी पुजा कुमारी को 92 मतों के अन्तर से हराया। वार्ड 15 से श्याम प्रसाद वर्णवाल 164 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंदी गिरधारी नायक को 21 मतों के अन्तर से हराया। वार्ड 16 से सावित्री कुमारी 184 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंदी संगीता देवी को 63 मतों के अन्तर से पराजित कर दिया।