जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पहुंचे बाबा दरबार
पूजा अर्चना कर देशवासियों के लिए मंगल कामना की
देवघर-जनता दल यूनाइटेड संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने आज बाबा बैद्यनाथ का पूजा अर्चना व दर्शन किया।मौके पर उनके पुश्तैनी पंडा सुन्दर मणी,नलीन नरौने तथा जीवेश के द्वारा विधिविधान से पूजा अर्चना करवाया गया।इस दौरान उनके साथ
देवघर जदयू जिला अध्यक्ष कार्तिक कर्महे, प्रदेश सचिव बेनी माधव झा,पूर्व विधान परिषद सदस्य बिहार राज किशोर कुशवाहा,अंगद कुशवाहा, समेत सुरक्षाकर्मी व उनके सहायक मौजूद थे।मौके पर उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार सहित देश की सभी जनता की खुशहाली के लिए बाबा बैजनाथ से प्रार्थना किया है।बाबा बैजनाथ के द्वार पहुंचने पर शांति की एक सुखद अनुभूति होती है बाबा सबों का कल्याण करें।वहीं इस दौरान जदयू जिला कमिटी के सदस्यों ने अपने आगंतुक नेताओं का स्वागत भी किया।