May 20, 2024
Jharkhand News24
जिला

कुसुम्भा में भव्य कलशयात्रा के साथ पांच दिवसीय शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र महायज्ञ हुआ शुरू

Advertisement

कुसुम्भा में भव्य कलशयात्रा के साथ पांच दिवसीय शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र महायज्ञ हुआ शुरू

कलशयात्रा में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए सदर विधायक, श्रद्धालुओं संग खूब लगाया भगवत जयकारा

Advertisement

भौतिक सुख, समृद्धि के साथ आध्यात्मिक प्रगति का राह प्रशस्त करता है रुद्र महायज्ञ- मनीष जायसवाल

संवाददाता- कृष्णा कुमार

हजारीबाग – सदर विधानसभा क्षेत्र के कटकमदाग प्रखंड स्थित ग्राम पंचायत कुसुम्भा में भव्य कलशयात्रा के साथ रविवार की सुबह श्री श्री 1008 शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र महायज्ञ का आगाज हुआ। अहले सुबह कुसुम्भा के ऊपर टोला में प्रसादी राणा के घर के समीप नवनिर्मित शिव मंदिर प्रांगण से 251 कलश यात्री पूरे श्रद्धा और भक्ति भाव से लीन होकर गाजे- बाजे और ढोल- तासे के साथ जलयात्रा के लिए कुसुम्भा से हजारीबाग मार्ग में अवस्थित ढूबा नदी पंहुचे जहां विधि- विधान से पूजा- अर्चना और महाआरती के बाद कलश में जल भरकर श्रद्धालुगण मंदिर वापसी के लिए निकले। इस दौरान कलश यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल शामिल हुए और नदी परिसर में उपस्थित होकर पूजा अर्चना में भाग लिया एवं कलश यात्रियों के साथ कदमताल करते हुए उनका हौसला अफजाई किया। विधायक मनीष जायसवाल अपने हाथों में धर्मध्वजा लेकर लोगों के साथ खूब भगवत जयकारे भी लगाए। कलश यात्रा बड़ी अनुशासित तरीके से कतारबद्ध होकर चल रही थी। पुरुष श्रद्धालु जहां हाथों में भगवा ध्वज लहरा रहें थे और जय श्री राम, हर हर महादेव के जयकारे से वातावरण को गुंजायमान कर रहें थे वहीं महिला श्रद्धालुओं द्वारा अपने पारंपरिक भक्ति गीतों की गुनगुनाहट के साथ माहौल को भक्तिमय बनाया जा रहा था। श्रद्धालु अपने बीच अहले सुबह विधायक मनीष जायसवाल को पाकर बेहद उत्साहित दिखे। यज्ञ समिति के सदस्यों और ग्रामीणों द्वारा भगवा गमछा ओढ़ाकर और फूल माला पहनाकर विधायक मनीष जायसवाल का गर्मजोशी से अभिनंदन किया गया। पांच दिवसीय यज्ञ की शुरुआत रविवार को जलयात्रा, पंचांग पूजन एवं मंडप प्रवेश से हुआ। आगामी पांच दिनों तक विभिन्न धार्मिक आयोजन के पश्चात 16 जून को यज्ञ की पूर्णाहुति विशाल भंडारे के साथ होगी। यज्ञ का आयोजन कर्ता शिव मंदिर निर्माण करने वाले प्रसादी राणा हैं। यज्ञाचार्य पंडित चतुर्भुज पांडेय, पंडित अमित शास्त्री हैं ।

सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की भौतिक सुख, समृद्धि के साथ आध्यात्मिक प्रगति का राह रुद्र महायज्ञ प्रशस्त करता है। उन्होंने ग्रामीणों से सात्विकता के साथ महायज्ञ के सफल आयोजन में ग्रामीणों को जुटे रहने का सलाह भी दिया ।

मौके पर विशेष रूप से कटकमदाग विधायक प्रतिनिधि
अजय कुमार साहू, कुसुम्भा
मुखिया कल्लू राम, पूर्व मुखिया गणेश तुरी, विश्वकर्मा समाज, हजारीबाग के अध्यक्ष डी.के. राणा, महासचिव महावीर राणा, कोषाध्यक्ष उमेश राणा, सदस्य अशोक राणा, ग्रामीण महेश ठाकुर, धुपलाल गोप, प्रकाश सिंह यादव, प्रभु यादव, हरिनाथ यादव, सुरेंद्र यादव, राजेश यादव, सुरेंद्र राणा, मनोज कुमार यादव, बालेश्वर राणा, उपेंद्र ठाकुर, सदर विधायक मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

Related posts

अग्निपथ के विरोध में बंद रहे निजी और सरकारी स्कूल

hansraj

स्थानीय कामगारों की उपेक्षा से पनप रहा है आक्रोश

hansraj

आरोग्यम ब्लड बैंक के सौजन्य से आइसेक्ट यूनिवर्सिटी में लगाया गया रक्तदान शिविर

hansraj

जंगली हाथी ने एक किसान के घर को किया ध्वस्त, किसान नेकी मुआवजे की मांग।

hansraj

मार्खम महाविद्यालय बना अनियमितता का बाज़ार

hansraj

अत्यंत पिछड़ा वर्ग उत्थान मंच के द्वारा जेपीएससी मे सफल छात्र सन्नी को किया गया सम्मानित

hansraj

Leave a Comment