विधायक ने खदानों को लाइसेंस देने को लेकर मुख्य सचिव को लिखा पत्र. मांग नहीं माने जाने पर 22 जून को धरना
झारखंड न्यूज24 : बरकट्ठा
जया अहमद
बरकट्ठा। बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव ने क्षेत्र में प्रशासन के द्वारा क्रशर, पत्थर खदान एवं बालू गाड़ी पर हो रहे कार्रवाई को लेकर झारखंड के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। विधायक ने मुख्य सचिव को लिखे पत्र में कहा है कि बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में अवैध क्रशर, पत्थर खदान एवं बालू उठाव पर कानूनी कार्रवाई हो। लेकिन जिस प्रकार से झारखंड सरकार लोगों को बिना समय व बिना नोटिस दिये कार्रवाई कर रही है वह गलत है। कहा कि पत्थर उद्योग बंद हो जाने से हजारों परिवार बेरोजगार हो गए है। कई लोगों ने क़िस्त पर ट्रेक्टर खरीद कर बालू एवं छर्री ढोकर अपने परिवार का जीवकोपार्जन कर रहे थे। उन्हें भी सरकारी नीतियों के चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कहा आज सांसद मंद, विधायक मद, भारत सरकार की योजना, राज्य सरकार की योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना सरकार के गलत नीतियों के कारण बनना बंद हो गया है। बालू घाटों का लीज ना करना, पत्थर खदानों एवं क्रशर का लाइसेंस बनवाने में नियम को सरल ना बनाने से पूरे झारखंड में बेरोज़गारी से भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। उन्होंने ने पत्र के माध्यम से कहा कि बालू घाटों का अविलंब लीज दी जाय, क्रशर एवं खदानों के नियम को सरल कर लाइसेंस दिया जाये। अन्यथा बाध्य होकर 22 जून को बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के सभी मजदूरों, किसानों के साथ ट्रेक्टर के साथ लोकतांत्रिक तरीके से बरकट्ठा प्रखंड मुख्यालय में धरना दिया जाएगा।