May 18, 2024
Jharkhand News24
जिला

जंगली हाथी ने एक किसान के घर को किया ध्वस्त, किसान नेकी मुआवजे की मांग।

Advertisement

जंगली हाथी ने एक किसान के घर को किया ध्वस्त, किसान नेकी मुआवजे की मांग।
झारखंड न्यूज़ 24
चैनपुर
सचिन कुमार
चैनपुर प्रखंड के सदान बुकमा गांव में शनिवार की रात एक जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया हाथी लगभग रात 10:00 बजे सदान बुकमा गांव पहुंचा इस दौरान हाथी ने जमकर उत्पात मचाते हुए किसान कलेंदर नगेसिया के घर को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया जिससे घर में रखा कई घरेलू सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया किसान की पत्नी अनीता नगेसिया ने बताया कि लगभग 1 माह पूर्व में भी जंगली हाथी द्वारा उसके घर को क्षति पहुंचाया गया था जब वे सुने की हाथी फिर से गांव के नजदीक है तो वे रात में गांव के अन्य व्यक्ति के घर में रहते थे शनिवार की रात भी वे पड़ोसी के घर में शरण लिए हुए थे और इसी बीच जंगली हाथी ने उनके घर पर हमला कर उसे ध्वस्त कर दिया काफी मशक्कत के बाद हाथी को देर रात जंगल की ओर खदेड़ा गया उन्होंने बतलाया कि घर ध्वस्त होने से घर में रखे कई सामान भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं उन्हें अब रहने व खाने-पीने की भी बड़ी समस्या हो गई है
ज्ञात हो कि प्रखंड क्षेत्र के कई गांव में हाथियों का उत्पात बदस्तूर जारी है जिससे ग्रामीणों के बीच दहशत व्याप्त है वहीं शाम होते ही लोग अपने घरों में दुबक जा रहे हैं कई परिवार तो शाम होते ही घनी बस्ती में किसी अन्य व्यक्ति के घर शरण लेने को मजबूर है प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांव के ग्रामीण रतजगा करने को विवश हैं वही किसान कलेंदर नगेसिया ने प्रखंड प्रशासन से मुआवजे की मांग की है

Advertisement

Related posts

क्या आप इस दिवाली पार्टी को आकर्षक बनाना चाहते हैं? इस लोकप्रिय सैलून में त्योहारी छूट का लाभ उठाएं

jharkhandnews24

गीत नाट्य कार्ययोजना के तहत किया जा रहा है जन जागरूकता कार्यक्रम, प्रमंडलवासियों को दी जा रही महत्वकांक्षी योजनाओं की जानकारी

jharkhandnews24

एआईएमआईएम की जिला स्तरीय बैठक संपन्न, कोर कमेटी गठित

jharkhandnews24

नवनिर्वाचित प्रमुख पूर्णिमा देवी ने सांसद जयंत सिन्हा से किया मुलाकात

hansraj

ठेकेदार संघ ने गोपाल सिंह पर मारपीट का लगाया आरोप नगर थाना में दी लिखित सिकायत

hansraj

वर्षा का शीतल जल से तृप्त हो रही है धरा

hansraj

Leave a Comment