January 20, 2025
Jharkhand News24
जिला

ठेकेदार संघ ने गोपाल सिंह पर मारपीट का लगाया आरोप नगर थाना में दी लिखित सिकायत

Advertisement

ठेकेदार संघ ने गोपाल सिंह पर मारपीट का लगाया आरोप नगर थाना में दी लिखित सिकायत

झारखंड न्यूज 24 देवघर झारखंड से अजीत कुमार संतोषी की रिपोर्ट

Advertisement

देवघर के पथ निर्माण विभाग के बाहर लोगों की भीड़ लगी थी। जिसमे ठेकेदार भी शामिल थे ।दरअसल पथ निर्माण विभाग के द्वारा श्रावणी मेला को लेकर टेंडर निकाला गया था। जिसे भरने के लिए ठेकेदार और ठेकेदार के लोग मौजूद थे। इस टेंडर में किसी तरह की अनहोनी ना हो इसके लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद थी। पथ निर्माण विभाग के कार्यक्रम में निविदा की प्रक्रिया चल रही ही थी की कार्यक्रम के बाहर लगभग 12.30 में अचानक हो हल्ला होने लगा। वहा मौजूद ठेकेदार और गोपाल सिंह के बीच गाली -गलौज से मामला शुरू हुआ और देखते -देखते मामला हाथापाई तक पहुंच गया। इधर ठेकेदार सुमन कुमार देव के साथ हाथापाई के बाद देवघर ठेकेदार संघ ने नगर थाना पहुंच कर मामला दर्ज कराया है।देवघर नगर थाना में दिए गए आवेदन में लिखा है कि टेंडर गिराने के दौरान गोपाल कुमार सिंह के साथ गणपती कन्सट्रक्शन के लोगों ने यहा के ठेकेदारों को टेंडर गिराने से मना करने लगा और इस बीच गाली -गलौज भी हुआ और गोपाल कुमार सिंह के आदमी ने ठेकेदार सुमन कुमार देव के साथ मारपीट किया इस दौरान सुमन कुमार देव के गले से एक सोने का चेन जिसकी किमत लग भग एक लाख रुपये है उसे छीन लिया और जान से मारने की धमकी देने लगा। गोपाल कुमार के द्वारा कहा गया कि यह टेंडर मैनेज था ,तो टेंडर गिराने का हिम्मत कैसे हुआ।

क्या कहते हैं ठेकेदार

इस मामले में ठेकेदार अजीत कुमार राय ने कहा कि हमलोंग श्रावणी मेला को लेकर होने वाले कामों को लेकर पथ निर्माण विभाग के द्वारा निकाली गयी निविदा में भाग लेने गए थे ।तभी बाहर के ठेकेदार और उसके आदमी ने हमें निविदा भरने से मना किया जिसका विरोध करने पर हम लोगों के साथ मारपीट किया गया।

Related posts

रणक्षेत्र में तब्दील हुआ सदर अस्पताल

hansraj

hansraj

आरपीआई के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष डब्लू महतो का हुआ स्वागत

hansraj

वज्रपात से जानवरों का मौत

hansraj

पुरानी पेंशन योजना को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया

hansraj

रौशल लाल चौधरी ने गरी कलां में जिम सेंटर का किया उद्घाटन

hansraj

Leave a Comment