ठेकेदार संघ ने गोपाल सिंह पर मारपीट का लगाया आरोप नगर थाना में दी लिखित सिकायत
झारखंड न्यूज 24 देवघर झारखंड से अजीत कुमार संतोषी की रिपोर्ट
देवघर के पथ निर्माण विभाग के बाहर लोगों की भीड़ लगी थी। जिसमे ठेकेदार भी शामिल थे ।दरअसल पथ निर्माण विभाग के द्वारा श्रावणी मेला को लेकर टेंडर निकाला गया था। जिसे भरने के लिए ठेकेदार और ठेकेदार के लोग मौजूद थे। इस टेंडर में किसी तरह की अनहोनी ना हो इसके लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद थी। पथ निर्माण विभाग के कार्यक्रम में निविदा की प्रक्रिया चल रही ही थी की कार्यक्रम के बाहर लगभग 12.30 में अचानक हो हल्ला होने लगा। वहा मौजूद ठेकेदार और गोपाल सिंह के बीच गाली -गलौज से मामला शुरू हुआ और देखते -देखते मामला हाथापाई तक पहुंच गया। इधर ठेकेदार सुमन कुमार देव के साथ हाथापाई के बाद देवघर ठेकेदार संघ ने नगर थाना पहुंच कर मामला दर्ज कराया है।देवघर नगर थाना में दिए गए आवेदन में लिखा है कि टेंडर गिराने के दौरान गोपाल कुमार सिंह के साथ गणपती कन्सट्रक्शन के लोगों ने यहा के ठेकेदारों को टेंडर गिराने से मना करने लगा और इस बीच गाली -गलौज भी हुआ और गोपाल कुमार सिंह के आदमी ने ठेकेदार सुमन कुमार देव के साथ मारपीट किया इस दौरान सुमन कुमार देव के गले से एक सोने का चेन जिसकी किमत लग भग एक लाख रुपये है उसे छीन लिया और जान से मारने की धमकी देने लगा। गोपाल कुमार के द्वारा कहा गया कि यह टेंडर मैनेज था ,तो टेंडर गिराने का हिम्मत कैसे हुआ।
क्या कहते हैं ठेकेदार
इस मामले में ठेकेदार अजीत कुमार राय ने कहा कि हमलोंग श्रावणी मेला को लेकर होने वाले कामों को लेकर पथ निर्माण विभाग के द्वारा निकाली गयी निविदा में भाग लेने गए थे ।तभी बाहर के ठेकेदार और उसके आदमी ने हमें निविदा भरने से मना किया जिसका विरोध करने पर हम लोगों के साथ मारपीट किया गया।