भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने ओल्ड एज होम एवं मुख बधिर विद्यालय में मनाया दीपोत्सव का त्यौहार, अपनापन के स्नेह से हुई अभिभूत
वरिष्ठ नागरिक एवं मुख बधिर बच्चे हमारे समाज का हिस्सा है, उनका सम्मान व देखभाल करना हमारा कर्तव्य है : शेफाली गुप्ता
संवाददाता : हजारीबाग
दिपावली से पूर्व भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने ओल्ड एज होम एवं मुख बधिर विद्यालय में दिन सोमवार को दीपोत्सव का त्यौहार मनाया। इस अवसर पर ओल्ड एज होम निवास कर रहे वरिष्ठ नागरिक एवं मुख बधिर विद्यालय अध्ययनरत बच्चों को मिठाई खिलाकर दिपावली की ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दिया। मुख बधिर विद्यालय के पठनपाठन कक्ष में अंधेरे के कारण मुख बधिर बच्चों को पढाई लिखाई में काफी कठिनाई हो रही थी। इसे संज्ञान में लेकर भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता द्वारा पठनपाठन कक्ष में टयूब लाईट लगाया गया। उन्होंने विद्यालय परिवार को हर संभव सहयोग करने का भरोसा एवं विश्वास दिया। मुख बधिर बच्चों के चेहरे पर निश्चल मुस्कान एवं अपनापन के भाव से काफी सुखद एहसास कराया। वहीं ओल्ड एज होम में निवास कर रहे तीन वरीष्ठ नागरिकों को आंखों से दृश्य को देखने में काफी कठिनाई होती थी। जिसको लेकर भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने तीन वरीष्ठ नागरिकों को डाॅक्टर्स से आंखों का चेकअप कर चश्मा भेंट किया। इस क्रम में विगत कुछ दिन पूर्व पटाखे फोड़ने के क्रम में एक महिला का गंभीर रूप से हाथ जल गया था। उनका कुशलक्षेम प्राप्त किया। साथ ही हजारीबाग जिला वासियों से वरीष्ठ नागरिकों के बीच पटाखे ना फोड़ने का अपील की। भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने वरीष्ठ नागरिकों के अपनापन के स्नेह एवं मुस्कान से काफी अभिभूत हुई। हरेक सुख- दुख मे साथ निभाने का वादा किया। इस क्रम में वृद्धजनों से ढेर सारा शुभ आशीर्वाद भी प्राप्त किया। मौके पर भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने कहा कि हर कोई अपनों के दुख- सुख में शामिल होकर अपनत्व का भाव जागृत करते हैं। लेकिन जरूरतमंदों के दुख- सुख में शामिल होने का अपनत्व का भाव बेहद ही अलग होता है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिक एवं मुख बधिर बच्चे हमारे समाज का हिस्सा है, उनका सम्मान व देखभाल करना हमारा कर्तव्य है। उनके अनुभव और आशीर्वाद हमें प्रेरित करते हैं। मौके पर भाजपा अनुसुचित मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल वाल्मीकि एवं रोहित राम सहित कई लोग उपस्थित रहे।