बरकट्ठा चौक पर टैंकर की चपेट में आने से महिला की मौत. आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
झारखण्ड न्यूज 24 बरकट्ठा
जया अहमद
बरकट्ठा। बरकट्ठा चौक पर टैंकर गाड़ी की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने दो घंटे जीटी रोड़ जाम कर दिया। घटना सोमवार की दोपहर 2:30 बजे के करीब जीटी रोड़ पार करने के दौरान हुआ। बरही की ओर से आ रही टैंकर गाड़ी नंबर डब्ल्यूबी 39 ए 8599 ने ग्राम कोनहराखुर्द निवासी रसीदा खातून 50 वर्ष पति जीबराइल अंसारी को अपने चपेट में ले लिया। जिसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा ले जाया गया। जहां से चिकित्सक ने उसकी नाज़ुक स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जिसकी हजारीबाग ले जाने के दौरान बीच रास्ते में मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजा की मांग को लेकर 2:30 से 4:30 बजे तक जीटी रोड़ को जाम कर दिया। बाद में बरकट्ठा पुलिस निरीक्षक इमदाद अंसारी, अंचल अधिकारी श्रवण कुमार झा
और थाना प्रभारी राजेश कुमार भोक्ता ने लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराया। घटना के बाद भाग रही टैंकर गाड़ी को पुलिस पकड़ कर थाना ले गई।