जेएससीए इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-16 टूनामेंट 2021-22 को लेकर बीएसए बरही के तीन खिलाड़ियों का हुआ चयन
झारखंड न्यूज 24 : बरही
जेएससीए इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-16 टूनामेंट 2021-22 को लेकर बरही बीएसए के तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ। जिसमें बरही हरला निवासी प्रभात कुमार पिता प्रकाश यादव, चौपारण डेबो निवासी अमित कुमार पिता परमेश्वर यादव, मो शम्मी अख्तर पिता स्व मो मुस्ताक अंसारी शामिल है। बता दे कि टूनामेंट को ए, बी, सी, डी, ई, एफ छः ग्रुपो में बाटा गया है। हज़ारीबाग जिला को ग्रुप एफ में कोडरमा वेणु में रखा गया है। जिनका पहला मैच 3 जून को जमशेदपुर बनाम हज़ारीबाग से दूसरा मैच 5 जून को कोडरमा बनाम हजरीबाग के बीच, तीसरा मैच 7 जून को गोड्डा बनाम हज़ारीबाग के बीच होगा। सेमीफाइनल मैच 10, 11 एवं 12 जून को होगा एवं फाइनल मैच 13 जून को होगा। इस बाबत बीएसए संरक्षक अब्दुल मनान वारसी ने बताया कि स्पोर्ट एसोशिएशन बरही सदैव बरही अनुमंडल के खिलाड़ियो के विषय मे चिंतित है एवं उनके खेल प्रतिभा को निखारने के साथ उनको उनके लक्ष्य तक पहुचाने के लिए तात्पर्य है, उनके भविष्य को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है।