दारू प्रखण्ड से गीता देवी बनी “जिला पार्षद” स्मिता सिन्हा को हराया|
संवाददाता – बबलू मेहरा|
दारू प्रखण्ड में जिला पार्षद का चुनाव बहुत ही कांटेदार व रोचक रहा|यहाँ पिछले दो से जिला पार्षद का चुनाव लड़ रही सोनू साव की पत्नी, “गीता देवी” इस बार चुनाव जीतने में सफल रही| “गीता देवी” को दारू प्रखण्ड के 9 वों पंचायत से भीम आर्मी आर्मी दारू प्रखण्ड के प्रखण्ड अध्यक्ष बबलू मेहरा के द्वारा फूल समर्थन मिली और इस चुनावी जंग में सफलता प्राप्त की| पूरे प्रखण्ड वासियों और” गीता देवी” का कहना था कि इस “जीत” में काफी सराहनीय भूमिका आपकी रही| “गीता देवी” को कुल 8926 मत प्राप्त हुई उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी स्मिता सिन्हा को 3705 वोटों से हराया| जबकि “मनीता देवी” तीसरे स्थान पर और वहीं चौथै स्थान पर सुस्मुती कुमारी रही|