री-काउंटिंग माँग को लेकर तीसरे दिन भी जारी रहा धारण प्रदर्शन
रिपोर्ट शुभम कुमार
गावां
गावां, गिरीडीह :- शानिवार गावां प्रखंड मुख्यालय में जारी रहा तीसरे दिन भी धरना प्रदर्शन री-काउंटिंग की मांग को,लेकर खरसान पंचयात के मुखिया प्रत्याशी मुनिया देवी का आनिश्चित कालीन धरना तीसरे दिन भी जारी रहा तीसरे दिन भी काफ़ी संख्या में लोगो ने धरना स्थल पर बैठकर मुखिया के मांगो का समर्थन किया। मुखिया प्रत्यशी के पति शंभु साव का कहना है कि जब मैं री-कॉउंटिंग के लिए सीओ को वहां मतगणना स्थल के दौरान आवेदन दिया तो री-कॉउंटिंग करा देने की बात कही। बाद में रात हो जाने पर नहीं कराया गया। कहा कि खरसान पंचायत के सभी वार्डों का जबतक पुनः मतगणना नहीं कराया जाता है तबतक धरना जारी रहेगा। इधर, सीओ दीपक प्रसाद ने कहा कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर री-कॉउंटिंग के जगह री-चैक किया गया था, जहां पुनः उतना ही मत प्राप्त हुआ है। मतगणना के दौरान हेराफेरी का आरोप गलत है।