Advertisement
बारुघुटु उतरी पंचायत बंजी से मुखिया उम्मीदवार नागेश्वर प्रसाद ने किया मतदान
संवाददाता-हंसराज चौरसिया
Advertisement
माण्डु- बारुघुटु उतरी पंचायत बंजी से मुखिया प्रत्याशी नागेश्वर प्रसाद ने बंजी बूथ नंबर 07 पहुंच कर मतदान किया । मौके मुखिया उम्मीदवार नागेश्वर प्रसाद ने कहा की इस बार लोग विकास के मुद्दे पर वोट दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पांच वर्षों में पंचायत में विकास तेज रफ्तार से हुआ है, इसे ध्यान में रखकर लोग बड़ी संख्या में घर से निकल कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
जबकि लोकतंत्र के इस त्योहार में सभी एक समान हैं। सभी को अपना मत देने का अधिकार है और इसी के माध्यम से मतदाता अपना जनप्रतिनिधि चुनने का काम करते हैं।