जवाहरलाल नेहरू देश की करोड़ो जनता के हृदय सम्राट थे : अवधेश सिंह
संवाददाता – कृष्णा कुमार
हजारीबाग : जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में भारत के प्रथम पूर्व प्रधान मंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की 58 वीं पुण्यतिथि उनके चित्र पर माल्यार्पण कर मनाई गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि देश की करोड़ो जनता के हृदय सम्राट भारत के प्रथम पूर्व प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरू ने ऐशोआराम की जिन्दगी न अपनाते हुए स्वाधीनता के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ जूझना स्वीकार किया । मोतीलाल नेहरू गांधीजी से कहकर उन्हें रोकना चाहते थे पर जवाहरलाल नेहरू फूलों की सेज नहीं कठोर कारावास की कड़ी जमीन देश के लिए अधिक उपयुक्त लगी । प्रिय पत्नी का देहांत होने पर भी मन को कठोर कर जवाहरलाल नेहरू सत्याग्रह आंदोलन में कुद पड़े । कांग्रेस का अध्यक्ष पद अपने पिता के बाद स्वयं स्वीकार कर पूर्ण स्वराज्य की शपथ ली और स्वाधीन देश के प्रथम प्रधान मंत्री बनने के बाद देश को विश्व के चोटी के राष्ट्रों के मध्य ले जाकर प्रतिष्ठित किया । देश के चहुंमुखी विकास के लिए वे प्रयत्नशील रहे । विश्वशांति के लिए भी अद्वितीय कार्य कर नाम कमाया । इन्हे आधुनिक भारत का निर्माता भी कहा जाता है ।
मौके पर कार्यकारिणी के सदस्य विरेन्द्र कुमार सिंह, शशि मोहन सिंह उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता निसार खान उपाध्यक्ष लाल बिहारी सिंह महासचिव कृष्णदेव प्रसाद सिंह, महेश राम रजक, सुरेन्द्र कुमार सिंह, एन. पी. वर्मा, भैया असीम कुमार आदि उपस्थित थे ।