सीबीआई रेड के बाद बोले बंधू तिर्की, पहले भी उपचुनाव से पहले सीबीआई का हुआ इस्तेमाल
संवाददाता- अंकित नाग
राँची- सीबीआई जांच के बाद बंधू तिर्की ने प्रेस वार्ता की जिसमें उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है । उपचुनावों के पहले सीबीआई जैसी संस्थाओं का इस्तेमाल किया जा रहा है । तिर्की ने कहा कि कोलेबिरा उपचुनाव के पहले भी रघुवर दास ने सीबीआई चुनाव का इस्तेमाल किया था वहीं, मांडर उपचुनाव की घोषणा होते सीबीआई रेड दिया गया । भ्रष्टाचार बताया कि सीबीआई ने अलग अलग आवासों में उनसे 12 घंटे तक पूछताछ की जिसमें सरकारी आवास में नौ घंटे और पैतृक आवास में तीन घंटें । सीबीआई को जो भी इस जांच से मिला उसे पब्लिक डोमेन में लाना चाहिए । सीबीआई केंद्रीय एजेंसी है ऐसे में जांच रिपोर्ट सार्वजनिक की जानी चाहिए। तिर्की ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए । इसका समर्थन भी है. लेकिन खेल घोटाले मामले में सीबीआई को पहले ही रिपोर्ट दे दी गयी है इस रिपोर्ट को आधार बनाकर कारवाई करना उचित नहीं । तिर्की ने कहा पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के बयानों पर भी जवाब देते हुए कहा कि रघुवर दास सीबीआई रेड के बाद लगातार तंज कस रहे है । उनका कहना है कि बंधु तिर्की भी चलें जाएंगे । तिर्की ने कहा कि क्लोजर रिपोर्ट के आधार पर सीबीआई ने कार्रवाई की है ।