October 2, 2023
Jharkhand News24
जिला

एक लाख का इनामी नक्सली जतरु खेरवार ने किया सरेंडर

Advertisement

लोहरदगा एसपी कार्यालय में एक लाख का इनामी नक्सली जतरु खेरवार ने किया सरेंडर

इमरान हुसैन लोहरदगा

Advertisement

लोहरदगा :- झारखंड राज्य लोहरदगा जिले के अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्र पेशरार ग्राम पुतरार के रहने वाला नक्सल मुक्त करने के लिए सरकार की महत्वपूर्ण आत्मसमर्पण नीति “नई दिशा” से प्रेरित होकर शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक लाख का इनामी भाकपा माओवादी के एरिया कमांडर रहे जतरू खेरवार उर्फ टाना खेरवार पिता स्व सोकडो खेरवार, ने पुलिस प्रशासन के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। इस मौके पर उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण, एसपी आर रामकुमार, एसडीपीओ बीएन सिंह, डीएसपी अभियान दीपक पांडेय, कमांडेंट CRPF -158 सीआरपीएफ अधिकारी समेत अन्य मौजूद थे। इस मौके पर उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली पर एक लाख का इनाम घोषित था। ऑपरेशन डबल बुल की दबिश और ऑपरेशन नई दिशा से प्रेरित होकर नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं। उन्होंने भटके हुए युवाओं को मुख्यधारा में लौटने के लिए अपील की है। एसपी आर रामकुमार ने बताया कि सरकार की ऑपरेशन नई दिशा नक्सली संगठनों के बीच काफी लोकप्रिय होते जा रही है। परिणाम स्वरूप भाकपा माओवादी सहित अन्य कई प्रबंधित नक्सली संगठनों के नक्सली झारखण्ड पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर रहे हैं। सरकार की इस नीति के सफलता से झारखण्ड पुलिस उत्साहित है तथा झारखण्ड को नक्सल मुक्त राज्य बनाने को कृतसंकल्पित है। एसपी ने बताया कि पुलिस के द्वारा हाल में चलाये गये विशेष अभियान “डबल बुल”, तदोपरांत पुलिस की बढ़ती दबिश संगठन के आंतरिक शोषण से क्षुब्ध होकर तथा झारखण्ड सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर उक्त नक्सली ने आत्मसमर्पण किया। इन्हें इनके विरूद्ध दर्ज सभी काण्डों में न्यायिक प्रक्रिया का सामना करना पड़ेगा।

Related posts

सेरूवा पंचायत भवन में मनाया गया योग दिवस

hansraj

जिला कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक 16 अक्टूबर को

hansraj

राजभवन के समक्ष अनशन कल से , सारी तैयारियां-छात्र संघ जिलाध्यक्ष लड्डू यादव

hansraj

6 माह बाद ग्रीन कार्ड लाभुकों को मिला एक माह की राशन

hansraj

आईसेक्ट विश्वविद्यालय में भारतीय अंग दान दिवस पर विद्यार्थियों को किया गया जागरूक

jharkhandnews24

अवैध बालू खनन पर खनन विभाग की कार्रवाई,अवैध बालू लदे 17 ट्रैक्टरों को किया गया जब्त

hansraj

Leave a Comment