हजारीबाग जिला परिषद अध्यक्ष चुने गए उमेश कुमार मेहता
उपायुक्त नैंसी सहाय की निगरानी में संपन्न हुआ चुनाव
संवाददाता- कृष्णा कुमार
हजारीबाग – हजारीबाग जिले के इचाक से जिला परिषद सदस्य के रूप में निर्वाचित उमेश कुमार मेहता जिला परिषद अध्यक्ष पद पर चुन लिए गए हैं। वही आज शनिवार को निर्वाचन पदाधिकारी सह हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय की देख रेख में संपन्न हुए चुनाव में उमेश कुमार मेहता ने सर्वेश सिंह को सात के मुकाबले की 21 वोटों से हरा दिया। वहीं दो वोट रद कर दिए गए। मिली जानकारी के अनुसार चुनाव के पहले अध्यक्ष पद की दावेदारी को लेकर राजनीति गर्म थी। उमेश कुमार मेहता पर खरीद-फरोख्त का भी आरोप लगा था। इसकी शिकायत उपायुक्त से की गई थी। लेकिन इन सभी आरोपों के बाद भी भारी समर्थन से उमेश कुमार मेहता जिला परिषद अध्यक्ष बन गए हैं। अपनी जीत के बाद उन्होंने कहा कि ये सब विरोधियों की साजिश थी। जीत के बाद यह साबित भी हो गया है। मैं हर वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलूंगा। जिला परिषद में ज्यादा से ज्यादा योजनाएं ला सकूं, इसका प्रयास करूंगा। जबकि ग्रामीण इलाकों की सड़कों को दुरुस्त करना पहली प्राथमिकता होगी।