चक्रधरपुर के वरिष्ठ पत्रकार सुदामा प्रधान की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत पर युवा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार मंडल ने जतया गहरा शोक
कहा सुदामा प्रधान की मौत मामले में सरकार कराएं उच्च स्तरीय जांच
संवाददाता-हंसराज चौरसिया
राँची- पश्चिम सिंहभूम के चक्रधरपुर में बुधवार को अहले सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले पत्रकार सुदामा प्रधान और उनके करीबी काशी साहू नामक व्यक्ति को तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दिया है । इसमें दोनों व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना चक्रधरपुर-रांची मुख्य मार्ग के असंतलिया बाज़ार के पास हुआ है । सुदाम प्रधान एक स्थानीय अखबार में वरिष्ठ पत्रकार के रूप में कार्यरत थे। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। मामले में दोषी वाहन चालक की गिरफ्तारी व पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग की है । खबर लिखे जाने तक पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार मंडल ने वरिष्ठ पत्रकार सुदाम प्रधान के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया । उन्होनें कहा की वरिष्ठ पत्रकार सुदामा प्रधान की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक निधन से मर्माहत हूं । दुख की इस घड़ी में मैं उनके परिवार के साथ खड़ा हूं । झारखंड सरकार इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराए । उन्होनें आगे कहा कि जिस ट्रक से दुर्घटना हुई है। उस ट्रक चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाए ।