*बारिश के शुरुआत में ही सड़क बना तालाब
झारखंड न्यूज़ 24 गोड्डा
संवादाता। दिवाकर कुमार शर्मा
महागामा प्रखंड क्षेत्र के हनवारा मिल्की चौक पर बारिश के शुरुआत में ही मेन रोड पर लगभग 2 फीट पानी हुआ जमा सड़क पर गुजरने वाले मुसाफिर को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है कई एक मुसाफिर मोटरसाइकिल लेकर रोड पर पानी और कीचड़ में में गिर जा रहे है पानी जमा होने के कारण हनवारा मिल्की चौक रोड के किनारे कई दुकान में पानी घुसने की वजह से दुकान बंद पड़ा है जिसके वजह से दुकानदारो को अपना भरण पोषण करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है पर लिखकर जॉब नहीं होने के कारण छोटा-मोटा दुकान खोल कर अपना भरण-पोषण करता था और इस रोड पर पानी जम जाने के कारण दुकान भी बंद हो जाए तो इस पापी पेट को कैसे पालेगा ग्रामीणों ने बता इस रोड़ पानी जमने की खबर सीओ साहब को दे दी गई है लेकिन अभी तक इसका निराकरण नहीं हो पाया है