भवनाथपुर पंचायत के बुका गांव के जन वितरण प्रणाली दुकानदार सीताराम मेहता द्वारा ग्राहकों का राशन गबन करने का मामला प्रकाश में आया है
भवनाथपुर
सांवददाता : ओस्ताज अंसारी
मिली जानकारी के अनुसार ग्राहक संदेश रावत, सुरेश प्रसाद, परमानंद रावत ने आरोप लगाया कि उनके जन वितरण प्रणाली दुकानदार सीताराम मेहता द्वारा अप्रैल माह का फ्री का राशन नहीं दिया गया है, उनके द्वारा मांगने पर कहा गया कि अप्रैल माह का फ्री वाला राशन नहीं मिला है. जबकि डोर स्टेप संचालक दुर्गेश कुमार ने बताया कि सीताराम मेहता का फ्री औऱ पैसा वाला दोनो राशन चला गया है.
इतना ही नहीं दुकानदार द्वारा जिससे महीना में लगभग हर कार्ड से जिसका आधार कार्ड लिंक नही है उसका राशन नही आने का बहाना कर गबन किया जा रहा है.मिडिया जब दुकान पर पहुँचा तो देखा कि ग्राहक परमानंद रावत के कार्ड में 5 लोगो का नाम है, जिसमे एक आधार लिंक नही है तो उसका राशन नही दिया गया, जिसे आज 7 महीने से चार लोगों को ही राशन दिया गया है.जबकि सुरेश प्रसाद के साथ भी 4 लोगो में से तीन का ही राशन मिलता है. इसी तरह हर कार्ड से एक आदमी का 10 किलो राशन प्रति माह गबन किया जा रहा है, इसका खुलासा जांच के बाद ही संभव है.
*क्या कहते है ज.वी.प्र. दुकानदार*
इस बाबत पूछे जाने पर दुकानदार सीताराम मेहता ने बताया कि हमे एक सूची मिली है हम उसी हिसाब से राशन देते है. हम पर लगाया आरोप बेबुनियाद है.