May 5, 2024
Jharkhand News24
जिला

जंगली हाथी ने एक किसान के घर को किया ध्वस्त, किसान नेकी मुआवजे की मांग

Advertisement

जंगली हाथी ने एक किसान के घर को किया ध्वस्त, किसान नेकी मुआवजे की मांग

झारखंड न्यूज़ 24

Advertisement

चैनपुर –

सचिन कुमार

चैनपुर प्रखंड के सदान बुकमा गांव में शनिवार की रात एक जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया हाथी लगभग रात 10:00 बजे सदान बुकमा गांव पहुंचा इस दौरान हाथी ने जमकर उत्पात मचाते हुए किसान कलेंदर नगेसिया के घर को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया जिससे घर में रखा कई घरेलू सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया किसान की पत्नी अनीता नगेसिया ने बताया कि लगभग 1 माह पूर्व में भी जंगली हाथी द्वारा उसके घर को क्षति पहुंचाया गया था जब वे सुने की हाथी फिर से गांव के नजदीक है तो वे रात में गांव के अन्य व्यक्ति के घर में रहते थे शनिवार की रात भी वे पड़ोसी के घर में शरण लिए हुए थे और इसी बीच जंगली हाथी ने उनके घर पर हमला कर उसे ध्वस्त कर दिया काफी मशक्कत के बाद हाथी को देर रात जंगल की ओर खदेड़ा गया उन्होंने बतलाया कि घर ध्वस्त होने से घर में रखे कई सामान भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं उन्हें अब रहने व खाने-पीने की भी बड़ी समस्या हो गई है

ज्ञात हो कि प्रखंड क्षेत्र के कई गांव में हाथियों का उत्पात बदस्तूर जारी है जिससे ग्रामीणों के बीच दहशत व्याप्त है वहीं शाम होते ही लोग अपने घरों में दुबक जा रहे हैं कई परिवार तो शाम होते ही घनी बस्ती में किसी अन्य व्यक्ति के घर शरण लेने को मजबूर है प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांव के ग्रामीण रतजगा करने को विवश हैं वही किसान कलेंदर नगेसिया ने प्रखंड प्रशासन से मुआवजे की मांग की है ।

Related posts

जयंती पर याद किए गए बाबू वीर कुंवर सिंह, प्रतिमा स्थल पर पहुंचे कई गणमान्य लोगों के साथ हर्ष अजमेरा

jharkhandnews24

सांसद जयंत सिन्हा के सहयोग से हज़ारीबाग में हुआ मैराथन का आयोजन

jharkhandnews24

तीन वोट से जीती कर बनी उपमुखिया खुशबू कुमारी

hansraj

10वीं की बोर्ड परीक्षा में स्वरूपा रानी बनी प्रखंड टॉपर

hansraj

गिरिडीह जिले के जमुआ आरसी कॉन्ट्रक्शन ने स्ट्रीट का उड़ा डाला धज्जियां के बीच

hansraj

छत से गिरने से एक व्यक्ति की मौत परिजनों का रो रो का बुरा हाल

hansraj

Leave a Comment