10वीं की बोर्ड परीक्षा में स्वरूपा रानी बनी प्रखंड टॉपर
भवनाथपुर सांवददाता ओस्ताज अंसारी
भवनाथपुर : झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा मंगलवार को 10वीं बोर्ड की परीक्षा परिणाम जारी कर दी है। 10 वीं की बोर्ड परीक्षा में राजकीयकृत उच्च विद्यालय झगराखांड से 91.80% लाकर झगराखांड निवासी जनक राम की पुत्री स्वरूपा रानी बनी प्रखंड टॉपर बनी। स्वरूपा रानी को प्रखंड टॉपर बनने पर गांव घर और शिक्षक काफी उत्साहित है। खुशी का इजहार करते हुए माँ पुष्पा देवी व पिता जनक राम ने मिठाई खिलाकर उसे बधाई दी। स्वरूपा रानी ने बताया कि कड़ी मेहनत और लग्न के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त कर डॉक्टर बनना चाहती हैं, जिससे कि आम जन मानस का सेवा कर सके। स्वरूपा रानी को प्रखंड टॉपर होने पर कोचिंग एक्सीलेंट साइंस कोचिंग सेंटर के संचालक दयाशंकर यादव व शिक्षक निरंजन पाठक ने खुशी जाहिर की और बच्चो को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। पंडरिया पंचायत से टॉपर रहे छात्रों मे अफसर अंसारी 85.80 , सेराज अंसारी 85.50 पिता अफरोज अंसारी , बेलपहाड़ी , अजली कुमारी 73.20, सबीना खातून 71.20 फुल्टुन अंसारी 71.71 हैं