May 17, 2024
Jharkhand News24
धर्म

श्रीमद् भागवत कथा: सुदामा चरित्र के साथ हुआ भागवत कथा का समापन *

Advertisement

श्रीमद् भागवत कथा: सुदामा चरित्र के साथ हुआ भागवत कथा का समापन *

झारखण्ड न्यूज 24 संवाददाता संजय गोस्वामी फतेहपुर

बिन्दापाथर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत गेड़िया गांव मैं स्थित कालीजंर मन्दिर परिसर मे आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के आखिरी दिन कथावाचक द्वारा वृंदावन धाम के गोविंद दास शात्री महाराज मे भागवत कथा का समापन शनिवार को सुदामा चरित्र के वर्णन के साथ हुआ। कथावाचक गोविन्द दास शात्री द्वारा सुदामा चरित्र का वर्णन किए जाने पर पंडाल में उपस्थित श्रोता भाव-विभोर हो गए।महाराज ने कृष्ण और सुदामा का भजन गीत सुनाए। कथावाचक ने सुदामा चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि मित्रता करो, तो भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा जैसी करो। सच्चा मित्र वही है, जो अपने मित्र की परेशानी को समझे और बिना बताए ही मदद कर दे। परंतु आजकल स्वार्थ की मित्रता रह गई है। जब तक स्वार्थ सिद्ध नहीं होता है, तब तक मित्रता रहती है। जब स्वार्थ पूरा हो जाता है,मित्रता खत्म हो जाती है।उन्होंने कहा कि एक सुदामा अपनी पत्नी के कहने पर मित्र कृष्ण से मिलने द्वारकापुरी जाते हैं। जब वह महल के गेट पर पहुंच जाते हैं, तब प्रहरियों से कृष्ण को अपना मित्र बताते है और अंदर जाने की बात कहते हैं। सुदामा की यह बात सुनकर प्रहरी उपहास उड़ाते है और कहते है कि भगवान श्रीकृष्ण का मित्र एक दरिद्र व्यक्ति कैसे हो सकता है। प्रहरियों की बात सुनकर सुदामा अपने मित्र से बिना मिले ही लौटने लगते हैं।तभी एक प्रहरी महल के अंदर जाकर भगवान श्रीकृष्ण को बताता है कि महल के द्वार पर एक सुदामा नाम का दरिद्र व्यक्ति खड़ा है और अपने आप को आपका मित्र बता रहा है।द्वारपाल की बात सुनकर भगवान कृष्ण नंगे पांव ही दौड़े चले आते हैं और अपने मित्र को रोककर सुदामा को रोककर गले लगा लिया।इधर भागवत कथा में कृष्ण लीलाओं का किया वर्णन रही भागवत कथा में कथावाचक गोविन्द दास शात्री ने भक्तों को भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए कहा कि कृष्ण के पैदा होने के बाद कंस उनको मौत के घाट उतारने के लिए अपनी राज्य की सर्वाधिक बलवान राक्षसी पूतना को भेजता है। पूतना भेष बदलकर भगवान श्री कृष्ण को अपने स्तन से जहरीला दूध पिलाने का प्रयास करती है। लेकिन भगवान श्री कृष्ण उसको ही मौत के घाट उतार देते हैं। उसके बाद कार्तिक माह में ब्रजवासी भगवान इन्द्र को प्रसन्न करने के लिए पूजन का कार्यक्रम करने की तैयारी करते हैं। भगवान कृष्ण द्वारा उनको भगवान इन्द्र की पूजन करने से मना करते हुए गोवर्धन महाराज की पूजन करने की बात कहते हैं। इन्द्र भगवान उन बातों को सुनकर क्रोधित हो जाते हैं। वह अपने क्रोध से भारी वर्षा करते हैं। जिसको देखकर समस्त ब्रजवासी परेशान हो जाते हैं। भारी वर्षा को देख भगवान श्री कृष्ण गोवर्धन पर्वत को अपनी कनिष्ठा अंगुली पर उठाकर पूरे नगरवासियों को पर्वत को नीचे बुला लेते हैं। जिससे हार कर इन्द्र एक सप्ताह के बाद बारिश को बंद कर देते हैं।भगवान श्री कृष्ण के भक्तिमयी भजनों की प्रस्तुति से कथा स्थल पर उपस्थित श्रद्धालु झूम उठे तथा दोनों हाथ ऊपर उठा कर श्री कृष्ण भजनों पर झूमते हुए कथा एवं भजनों का आनंद लिया।

Advertisement

Related posts

प्राकृतिक पर्व सरहुल के भव्य यात्रा में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पानी और चना दे कर भाईचारा का दिया संदेश

jharkhandnews24

खामारवाद गांव में चार दिवसीय हरिनाम संकीर्तन संपन्न

reporter

सैकड़ों हनुमान चालीसा पुस्तिका का किया गया वितरण

jharkhandnews24

भागवत कथा के प्रभाव से राजा परीक्षित को हुआ था मोक्ष प्राप्त :कथावाचिका रौशनी शास्त्री

reporter

हिरणपुर प्रखंड में वट सावित्री की पुजा अर्चना की गई

hansraj

सत्संग… भागवत कथा का 5वां दिन, शास्त्री बोले- कथा सुनने से आत्मशांति प्राप्त होती है और भजन में ही जीवन का सार होता है – कथावाचिका रौशनी शास्त्री

reporter

Leave a Comment