May 19, 2024
Jharkhand News24
जिला

बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती को लेकर आवश्यक बैठक

Advertisement

बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती को लेकर आवश्यक बैठक

लोहरदगा

Advertisement

लोहरदगा:उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में आज शनिवार बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती को लेकर आवश्यक बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित हुई। बैठक में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पिछड़ी जाति पदाधिकारी, कर्मचारी संघ एवं अम्बेडकर विचार परिषद, लोहरदगा की ओर से इस माह 14 अप्रैल 2023 को बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह मनाये जाने के निर्णय से सभी को अवगत कराया गया। इसके अंतर्गत समाहरणालय के समीप अवस्थित बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण 11.30 बजे पूर्वाह्न में किया जाएगा। इससे पूर्व कचहरी चौक से पावरगंज चौक, अपर बाजार, मिशन चौक से वापस न्यू रोड, पावरगंज होते हुए कचहरी चौक मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी जो बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास संपन्न होगी। इसके उपरांत समाहरणालय मैदान में स्कूली बच्चों के बीच भाषण प्रतियोगिता की जाएगी। कला दलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। सेवानिवृत्त पदाधिकारियों/कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। छात्र-छात्राओं को बाबा साहब की जीवनी से जुड़ी फिल्म भी दिखायी जाएगी। बाबा साहब से संबंधित पुस्तक का भी वितरण किया जाएगा।
उपायुक्त द्वारा कार्यक्रम में जिला कल्याण पदाधिकारी को एसटी-एससी अत्याचार निवारण अधिनियम से संबंधित विस्तृत जानकारी दिये जाने का निदेश दिया गया। कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, लोहरदगा को डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा व आस-पास के परिसर की सफाई का निदेश दिया गया।

आज की बैठक में अनुमण्डल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद और बड़ी संख्या में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पिछड़ी जाति पदाधिकारी, कर्मचारी संघ एवं अंबेडकर विचार परिषद, लोहरदगा के सदस्यगण उपस्थित थे।

Related posts

ई-परामर्शी सेवा के माध्यम से घर बैठ कर भी तम्बाकू छोड़ा जा सकता है – डॉक्टर प्रशान्त कुमार मिश्रा

jharkhandnews24

किक बॉक्सिंग के सफल खिलाड़ियों को युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने किया सम्मानित

jharkhandnews24

इटखोरी प्रखंड के कई बूथों पर मनाया गया श्यामा प्रसाद मुखर्जी का शहादत दिवस।

hansraj

सामुदायिक शिक्षण केंद्र चला रही है धनभाषा पंचायत की उप मुखिया प्रेम शीला मुर्मू

hansraj

रामगढ़ उपचुनाव में एनडीए गठबंधन की जीत ऐतिहासिक विजय है

jharkhandnews24

ज़िला अध्यक्ष लड्डू यादव ने अनशन को सफल बनाने को लेकर छात्रों से किया आवाहन

hansraj

Leave a Comment