ज़िला अध्यक्ष लड्डू यादव ने अनशन को सफल बनाने को लेकर छात्रों से किया आवाहन
संवाददाता – कृष्णा कुमार
हजारीबाग – झारखंड मुक्ति मोर्चा छात्र संघ विश्वविद्यालय कमिटी के द्वारा 08/06/22 से होने वाले अनशन के सहयोग में छात्र मोर्चा का ज़िला कमिटी सामने आया है।ज़िला अध्यक्ष लड्डू यादव ने कहा है की विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति के अनैतिक कार्यों का विरोध छात्र संगठन करता आ रहा है।विश्वविद्यालय में शिक्षा और शोध का माहौल बिलकुल ख़त्म हो गया है।तत्कालीन कुलपति के रवैये से विश्वविद्यालय का कोई भी वर्ग खुश नहीं है।जहां छात्रों के द्वारा विरोध हो तबाही वहीं शिक्षकों में भी इनके ख़िलाफ़ बोलना और लिखना शुरू कर दिया है वहीं मार्खम महाविद्यालय के कर्मियों में भी काफ़ी रोष है।कुलपति भ्रष्ट पदाधिकारीयों और कर्मचारीयों को साथ मिला कर विश्वविद्यालय को बर्बाद कर रहे है।छात्रों के शुल्क और परीक्षा शुल्क में बेतहाशा वृद्धि इनके द्वारा किया गया।इस सम्बंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ज़िला अध्यक्ष ने बताया की जहां गिरीडीह,कोडरमा,चतरा और रामगढ़ से छात्र समर्थन में आएँगे वहीं हज़ारीबाग़ ज़िले से भी भारी संख्या में छात्र राजभवन के समक्ष प्रदर्शन करने को पहुँचेंगे।