गोड्डा जिले के मेहरमा प्रखंड के मधुरा पंचायत के लो चिंता ग्राम में लगी आग लाखों की संपत्ति हुई खाक
गोड्डा जिले के मेहरमा प्रखंड के मधुरा
पंचायत के लो चिंता ग्राम में लगीआग लाखों की संपत्ति हुई खाक घरवाले का हुआ बुरा हाल बताया जाता है कि शुक्रवार को देर रात करीब 10:00 बजे दीया गिरने से लगी आग लाखों की संपत्ति हुई जलकर खाक लो चिंता ग्राम निवासी अशोक कुमार राय पिता स्वर्गीय नंदलाल राय के घर पर शुक्रवार की रात्रि करीब 10:00 बजे आग लगने से लाखों की संपत्ति जल गयी हालांकि इसमें किसी प्रकार की जान,माल की क्षति नहीं हुई, बताया जाता है कि दमकल गाड़ी को फोन करने के बाद भी दमकल गाड़ी समय पर नहीं पहुंच पाई इसके बाद ग्रामीणों के द्वारा आग पर काबू पाया गया इसकी सूचना मेहरमा के अंचलाधिकारी सुनील कुमार जी को दी गई हालांकि बताया जाता है ग्रामीणों के मुताबिक उन्होंने बताया कि किसी समय मैं स्वयं आकर देख लूंगा ऐसा मेहरमा,के अंचल अधिकारी सुनील कुमार जी का कहना है
गोड्डा से आनंद कुमार मिश्रा की रिपोर्ट