क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम नगर भवन में 8 जून को होगा आयोजित
झारखंड न्यूज24 : हजारीबाग
राष्ट्र आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत वित्तीय सेवाएं मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार देश के सभी जिलों में बैंकों के माध्यम से 6 जून से 12 जून तक आईकॉनिक सप्ताह मनाया जा रहा है। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक ने बताया कि इसी कड़ी में बीएस एवं एसएलबीसी झारखंड के दिशा दिशा निर्देशानुसार हजारीबाग जिला में 8 जून को एक क्रेडिट आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन नगर भवन में आयोजित किया गया है। आउटरिच कार्यक्रम में सरकार की कल्याणकारी आत्मनिर्भर योजनाओं जैसे स्टैंड अप इंडिया, पीएम स्वनिधि योजना, मुद्रा योजना, पीएमईजीपी जैसे योजनाओं के अंतर्गत ऋण उपलब्ध कराने हेतु लोगों को फैसिलिटेट किया जाएगा। इसके अलावा अन्य वित्तीय समावेशन की गतिविधि जैसे पीएमजेडीवाई,
पीएमएसबीवाई, पीएमजेजेबीवाई तथा एपीवाई का लाभ भी प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा ग्राहक जागरूकता एवं वित्तीय साक्षरता के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा। आउटरीच प्रोग्राम में जिला अंतर्गत सभी बैंकों तथा संबंधित विभागों के द्वारा स्टाल लगाकर आम लोगों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ ऑन द स्पॉट ऋण की स्वीकृति तथा वितरण भी किया जाएगा। साथ ही जिला स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले बैंक, शाखाओं, बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट, अधिकारियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा।