May 17, 2024
Jharkhand News24
जिला

रांची हिंसा में घायल नदीम एयर एंबुलेंस से भेजा गया दिल्ली

Advertisement

रांची हिंसा में घायल नदीम एयर एंबुलेंस से भेजा गया दिल्ली

संवाददाता- अंकित नाग

Advertisement

राँची- झारखंड की राजधानी राँची में बीते 10 जून को रांची के मेन रोड में हिंसा के दौरान घायल नदीम को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है । शुक्रवार की सुबह पुलिस की सुरक्षा में नदीम को एयर एंबुलेंस से दिल्ली के मेदांता अस्पताल भेजा गया है । नदीम को रांची से ले जाने और वहां इलाज का सारा खर्च जिला प्रशासन की ओर उठाया जा रहा है । सिर्फ नदीम को एयर एंबुलेंस से ले जाने का खर्च 7.55 लाख रुपये आया है । वहीं तत्काल इलाज के लिए परिजनों को 2.45 लाख दिया गया । उससे अधिक खर्च आने पर आगे का खर्च भी जिला प्रशासन की ओर से वहन किया जाएगा । आपको बता दें की राँची में हुई हिंसा के दौरान नदीम के गर्दन के पिछले हिस्से में गोली लगी थी । क्रिटिकल केयर की टीम ने ऑपरेशन कर गोली को बाहर निकाल दिया था । लेकिन नदीम के सिर में रक्त का थक्का जम गया, जिससे वह अचेत अवस्था में था । रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में वेंटिलेटर पर उसका इलाज किया जा रहा था ।जबकि नदीम की स्थिति में सुधार नहीं होता देख रिम्स के डॉक्टरों की सात सदस्यीय कमिटी ने इलाज के लिए उच्च सेंटर रेफर किया था। इसके अलावा परिवार वाले भी लगातार स्थिति गंभीर होने की शिकायत को लेकर बाहर भेजे जाने की मांग कर रहे थे ।
वही मिली जानकारी के अनुसार घायल नदीम के परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है । इलाज के दौरान बाहर से दवा खरीदने में भी परिवार वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था । परिजन मुर्सरत ने बताया कि घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है और एकमात्र कमाने वाला सदस्य जिंदगी और मौत से जूझ रहा है ।

Related posts

होम्योपैथिक जगत के चरक थे डॉ. बी. भट्टाचार्य : होम्योपैथ रहमतुल्लाह रहमत

hansraj

चार धाम और 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा पर साइकिल से निकले हैं देवघर के निखिल, सोनू सूद भी हैं इनके फैन

hansraj

हजारीबाग में सामुहिक विवाह की तैयारी में जुटे हजारीबाग विधायक सहित उनका पूरा परिवार

jharkhandnews24

हजयात्रा पर जाने वाले 36 लोगों को दिया गया मेनिनजाइटिस का टीका व पोलियो की खुराक

hansraj

दो जोड़े सांप गांधी चौक के लोगों का बना हुआ है आकर्षण का केन्द्र

hansraj

शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता सह सफल व्यवसाई रंजन कुमार विश्वकर्मा अब नहीं रहें

hansraj

Leave a Comment