हजयात्रा पर जाने वाले 36 लोगों को दिया गया मेनिनजाइटिस का टीका व पोलियो की खुराक
प्रिंस वर्मा, रामगढ़
इस साल हज यात्रा पर जा रहे हज यात्रियों के लिए सोमवार को चितरपुर स्थित गर्ल्स उर्दू हाई स्कूल परिसर में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सरकार द्वारा हज यात्रा पर जाने वाले कुल 36 हज यात्रियों को मेनिनजाइटिस का टीका और पोलियो की खुराक पिलाई गई। इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त डॉ. सरवर आलम की निगरानी में सभी हज यात्रियों को टीका और खुराक दी गई। इस संबंध में प्रदेश हज कमिटी के हाजी वाजिह उल्लाह ने कहा कि हज यात्रियों के लिए यह खुराक काफी आवश्यक है। उन्होंने सभी हज यात्रियों से देश में अमन-चैन और सौहार्द की दुआ करने की अपील की। इस अवसर पर मजहरूल हसन, अब्दुल माजिद, मुमताज अहमद खान, रियाज अहमद, अलाउद्दीन, रौनक नईम, हबीब मियां, असगर कामिल, नौशाबा खातून, मुनीजा खातून व शबनम खातून सहित कई हज यात्री शामिल थे।