टंडवा उत्तरी क्षेत्र के नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य देवन्ती देवी से ग्रमीणों ने PHD विभाग के उदासीन रवैए के विरुद्ध ठेकेदार और अभियंता पर जांच और कारवाई की मांग
कुन्दन कु.पासवान
टंडवा(चतरा)प्रखण्ड के ग्राम तेलियाडीह ,मिश्रोल, खधैया के ग्रमीणों ने टंडवा उत्तरी क्षेत्र के नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य देवन्ती देवी को पानी का समस्याओं को अवगत करवाएं ग्रमीणों ने बताएं की श्री बनवारी साव के जिला परिषद कार्यकाल में तेलियाडीह में शुरु हुए घर-घर पानी पहुंचाने का बहुउद्देशीय परियोजना। इस परियोजना के तहत तेलियाडीह, मिश्रौल, खधैया के जनता को घर-घर पानी मिलना था। लेकिन अभी तक इन तीनो गांव के सभी ग्रामीणो को नल का कनेक्शन नहीं मिल पाया है। और जिन लोगों को नल का कनेक्शन मिला भी है, तो वे इस तपती गर्मी में पानी के लिए टकटकी लगाकर नल निहारने के लिए मजबूर है।कभी कभार पानी आता भी है तो नल कनेक्शन का पाईप जमीन से उपर रहने के चलते पाईप जगह-जगह टुट गया है। जिसके वजह से पानी रोड में बह कर बरबाद हो रहा है झोलझाल पाइपलाइन लगाये जाने के कारण इस तपती गर्मी में पानी का भारी किल्लत हो रहा है। तीनो गांव के ग्रामीणो के शिकायत और
ग्रमीणो कि समस्या को देखते हुए टण्डवा उत्तरी क्षेत्र के नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य देवन्ती देवी ने कहा है कि सपत ग्रहण होने के बाद सबसे पहले आदरणीय डीसी साहिबा से पीएचडी विभाग के उदासीन रवैए के विरुद्ध ठेकेदार और अभियंता पर जांच और कारवाई कि मांग करुंगी।