May 17, 2024
Jharkhand News24
धर्म

खामारवाद गांव में चार दिवसीय हरिनाम संकीर्तन संपन्न

Advertisement

खामारवाद गांव में चार दिवसीय हरिनाम संकीर्तन संपन्न

झारखंड न्यूज 24 संजय गोस्वामी फतेहपुर

फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम खामारवाद मे स्थित बजरंगवली मन्दिर परिसर मे चार दिवसीय बंग्ला कीर्तन का आयोजन किया गया था परिचम बंगाल के कीर्तनिया विशोखा मंडल ने कीर्तन किया हरिनाम संकीर्तन का भक्तिमय वातावरण में समापन हुआ । सोलह आना रैयतों हर साल इस तरह के धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जाता है। पिछले चार दिनों से आसपास क्षेत्र में इस बंग्ला हरिनाम संकीर्तन से श्रद्धा और भक्ति का माहौल बना हुआ था। लोगों का कहना है कि कीर्तन सुनने से लोगों को तन एवं मन को शांति मिलता है, इससे मन परिष्कार रहता है तथा पुण्य का संचय होता है । भक्तजनों का कहना है कि कीर्तन सुनने से मन प्रफुल्लित हो जाता है और इससे मन का पाप धुल जाता है और वह पाप पुण्य में परिणत होता है, जिसका परिणाम बहुत ही अच्छा होता है । कीर्तन सुनने से भक्तजन भगवान के नाम से लीन हो जाता है जिससे भगवान का आशीर्वाद का प्राप्ति होती है । कीर्तन समापन के बाद श्रोतागण एवं भक्तजनों के बीच खिचड़ी महाप्रसाद का वितरण किया गया । जिससे आसपास के सभी गांव के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया एवं भगवान का जयकारा लगाया। इस कार्यक्रम में कालूपहाडी, बड़दही, नीलकठपूर, तारापेटिया, बारेमेशिया, सालपातड़ा,सहित विभिन्न गांव के लोग एवं कुटुंब एकजुट हुए थे। जिससे आसपास के सभी गांव के लोग ग्राम खामारवाद के इस कार्य से प्रसन्न हुए हैं। इस अवसर पर वैष्णव समाज एंव हजारों संख्या मे कृष्ण भक्त एंव राम भक्त गणमान्य व्यक्ति गण उपस्थित थे।

Advertisement

Related posts

किस्को प्रखंड क्षेत्र में सुहागिन महिलाओं के द्वारा बरगद पेड़ के नीचे वट सावित्री की पूजा किया गया

hansraj

श्री श्री 1008 नौ कुंडीय महारुद्र यज्ञ को लेकर 351 श्रद्धालुओं ने निकाली कलश शोभा यात्रा।

hansraj

बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया वट सावित्री पूजा

hansraj

गढ़वा में टंकी के निर्माण में लगे मजदूर की मौत: बांस की सीढ़ी टूटने से हादसा, 80 फीट नीचे गिरा, ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग

Admin

भगवान राम हमारे रोम रोम में रमे हैं, हर सांस में बसे हैं – सिद्धांत श्रीवास्तव

hansraj

चड़कपूजा उत्सव को ले क्षेत्र में उत्साह का माहौल बना

reporter

Leave a Comment