May 17, 2024
Jharkhand News24
धर्म

चड़कपूजा उत्सव को ले क्षेत्र में उत्साह का माहौल बना

Advertisement

चड़कपूजा उत्सव को ले क्षेत्र में उत्साह का माहौल बना

झारखंड न्यूज 24 संवाददाता संजय गोस्वामी फतेहपुर

फतेहपुर प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत पंचायत खामारवाद के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल ग्राम नीलकंठपुर में सात दिवसीय चड़कमेला उत्सव में मन्दिर परिसर से लेकर संपूर्ण क्षेत्र में उत्साह और श्रद्धा-भक्ति का वातावरण बना हुआ है। हर तबके के लोगों के दिल दिमाग में सिर्फ शिवभक्ति समाहित है। इस उत्सव की विशेषता यह है कि बाबा के दरबार में धार्मिक गतिविधियों का संचालन करने के लिए उपवास रखकर जनेऊ धारण करना जरूरी होता है। यही कारण है कि दूर दूर क्षेत्र से शिव भक्तों का मन्दिर परिसर में आना-जाना शुरू हो गया है तथा चारों ओर भक्ति के गीत से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है आदि धार्मिक स्लोगन गूंजने लगी है। मन्दिर के निकट स्थित तालाब नदी पखोर में पवित्र स्नान कर विभिन्न क्षेत्र से पहुंचे हुए शिव भक्तों ने जनेऊ धारण किया। सुबोध कुमार पांडे के सान्निध्य में धार्मिक अनुष्ठान संपादन किया जा रहा है।विधि विधान के साथ शिव भक्तों को जनेऊ धारण करवाया गया। इस संबंध में ऐसी मान्यता है कि पवित्र स्नान के उपरांत जनेऊ धारण करते हुए शिव भक्त विभिन्न धार्मिक गतिविधियों में हिस्सा ले सकते हैं। हजारों की संख्या में तैयार बाबा के विशेष भक्तों द्वारा ही उपवास रखकर कलश लाने, शिवलिंग के चारों ओर कीचड़ से बांध बनवाने, कांटों का शय्या बनाने, मंदिर परिक्रमा आदि भिन्न भिन्न कर्मकांड का निष्पादन किया जाएगा। यही एकमात्र उत्सव है जहां ऊंच नीच,जात पात का भेदभाव से ऊपर उठकर हर कोई भक्त बाबाधाम में एक रंग में सराबोर हो जाते हैं। हर किसी के मुंह से सिर्फ हर हर महादेव ध्वनि निकलती है।यह बात अलग है कि इस बार क्षेत्र में कोरोनावायरस या किसी गंभीर बीमारी का भय नहीं है जिससे श्रद्धालुओं में अपार उत्साह बना हुआ है।जानकारी हो कि हर साल की तरह इस बार भी बांग्ला जात्रा का आयोजन मन्दिर कमेटी की और से किया जा रहा है मनोहारी, मिठाई, दुकान आदि दुकान स्टाॅल के साथ मेला सजाया जा रहा है। इसके लिए मंदिर प्रबंधन कमेटी के सदस्ययों एंव भक्ता गण नाडूगोपाल महतो, चकीर महतो, कृष्णा महतो, रामकमल महतो, कृतिवास महतो, निताई महतो, श्रीनिवास महतो, सुनील महतो, मनोज कुमार महतो, भागवत प्रसाद महतो,उमापद वाउरी , प्रकाश कुमार यादव, चन्दशेखर महतो, आशोक महतो, सतोष महतो,आदि सदस्य एवं भाक्ता वर्ग काफी सक्रिय हैं।निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भक्ता फलाहार एवं गुरुवार को पूजा अर्चना, दीया जलाना के साथ-साथ भव्य मेला का एंव बांग्ला जात्रा आयोजन होगा इसके लिए क्षेत्र में उत्साह का माहौल बना हुआ है।

Advertisement

Related posts

जनवितरण प्रणाली के दुकानदार 1 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे

hansraj

सावन के दूसरे सोमवारी के अवसर पर बुढ़वा महादेव मंदिर हजारीबाग में विधायक अंबा प्रसाद ने जनता के साथ किया रुद्राभिषेक

jharkhandnews24

भगवान शिव व मां पार्वती की आराधना का पर्व है मंडा : बसंती देवी

hansraj

बाबा भोलेनाथ सबकी मनोकामना पूर्ण करे : राजीव जायसवाल

hansraj

रमजान महिने का पहला जुम्मा की फर्ज नमाज अदा करने के लिए मस्जिदों में हुजूम उमड़ा

jharkhandnews24

उपायुक्त ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत तीर्थयात्रियों के जत्थे को किया रवाना 

jharkhandnews24

Leave a Comment