नवनिर्वाचित प्रमुख पूर्णिमा देवी ने सांसद जयंत सिन्हा से किया मुलाकात
सांसद जयंत सिन्हा ने दिया जीत की बधाई एवं शुभकामनाएं
क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर किया गया चर्चा
झारखंड न्यूज24 : चौपारण
सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र चंद्रवंशी के नेतृत्व में चौपारण प्रखंड प्रमुख पूर्णिमा देवी व ग्रामीणों ने सांसद जयंत सिन्हा से शिष्टाचार मुलाकात किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत भी कराया। नव निर्वाचित प्रमुख पूर्णिमा देवी ने सांसद जयंत सिन्हा को बुके देकर आभार जताया। इस दौरान एनएचएआई रोड के रैयतों ने मुआवजा दिलाने के विषय पर चर्चा किया गया। साथ ही साथ सड़क निर्माण के के कारण हो रही दुर्घटना के बारे में भी जिक्र किया बताया गया कि सड़क निर्माण कार्य काफी धीमी गति होने के कारण वन वे की स्थिति उत्पन्न हो गई है जिससे आए दिन कई दुर्घटनाएं होती रहती है। रैयतों में सिंगरावा, पिपरा और चौपारण के कई ग्रामीण एव जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। सांसद जयंत सिन्हा ने जल्द से मुआवजा दिलाने व विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर आश्वस्त किया। मौके पर सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र चंद्रवंशी, उदय राणा, पप्पू कुमार राणा, सुरेश साव, राजकुमार राणा, रोमियो राणा, रामचंद्र राणा आदि उपस्थित रहें।