October 2, 2023
Jharkhand News24
जिला

स्थानीय कामगारों की उपेक्षा से पनप रहा है आक्रोश

Advertisement

आरकेटीसी ज्वाइंट वेंचर बीएलए कंपनी में स्थानीय कामगारों की उपेक्षा से पनप रहा है आक्रोश

झारखण्ड न्यूज 24
टंडवा
कुन्दन पासवान

Advertisement

टंडवा:-चतरा आम्रपाली कोल परियोजना से शिवपुर रेलवे साइडिंग एवं फुलवसिया तक निर्धारित मापदंडों का घोर उल्लंघन करते हुए कोल ट्रांसपोर्टिंग का कार्य करने वाली आरकेटीसी ज्वाइंट वेंचर बीएलए कंपनी के प्रति विस्थापित – प्रभावित क्षेत्र के कामगारों में उपेक्षाओं के कारण अंदर हीं अंदर भारी आक्रोश की चिंगारी सुलग रही है। सिमरिया विधायक किसुन कुमार दास द्वारा भी पूर्व में शिवपुर साइडिंग में विस्थापित-प्रभावित रैयतों को संबोधित करते हुए हक-अधिकार दिलाने को लेकर आंदोलन करने की चेतावनी का दिया गया मरहमी भाषण अब बेअसर साबित हो रहा है। यहां आपको यह भी बता दें कि स्थानीय कोल वाहन मालिकों को जहां गाड़ियों की किश्तें चुकाने में लाले पड़ रहे हैं वहीं दूसरी ओर कंपनी में बाहरी गाड़ियों और कामगारों के भरमार ने यहां के स्थानीय कामगारों को पलायन के लिए मजबूर करते हुए सभी को जीना मुहाल कर दिया है।कुछ स्थानीयों को कंपनी द्वारा रोजगार तो मुहैया कराया गया लेकिन उन्हें भी समुचित मेहनताना और सुविधा मुहैया नहीं कराने तथा शोषण करने का आरोप लगता रहा है।देखा जाए तो स्थानीय कंगाल और बाहरी हो रहे मालामाल के कारण विशद आंदोलन की सुगबुगाहट भी तेज हो गई है।

कुछ सफेदपोशों ने कर रखा है पूरे सिस्टम को नियंत्रित।

तमाम विसंगतियों के बावजूद कंपनी स्वेच्छाचारी व निरंकुश बन कर कार्य कर रही है तो इसका साफ वजह है कुछ सफेदपोशों का साए की तरह कंपनी का संरक्षण किया जाना। मीडिया सूत्रों की मानें तो एक राजनीतिक पार्टी का सफेदपोश अनियमितता बरतने के हर मामले में कवर देता है।तथा राजनेताओं एवमं अधिकारियों तक कंपनी द्वारा अवांछित धनोपार्जन से नजराने की राशि का वही निर्धारण करता है,जो जांच का विषय है।

कोल ट्रास्पॉटिंग
फाइल फोटो
👇

Related posts

जीतो द्वारा आयोजित उड़ान कार्यक्रम हुआ संपन्न, शहर के आम से लेकर आवाम ने कार्यक्रम का लिया आनंद

jharkhandnews24

सबीना की मौत मामले में अताउल्लाह अंसारी ने हजारीबाग पुलिस अधीक्षक से लगाया न्याय की गुहार

hansraj

जीत के बाद प्रमुख शोभा देवी व उप प्रमुख पिंटू टोप्पो विजय जुलूस

hansraj

हाई स्कूल निर्मित भवन में ही हाई स्कूल की पढ़ाई कराने की व्यवस्था करें जिला प्रशासन, आलोक साहू

hansraj

जिप सदस्या प्रीति कुमारी ने बरही में ट्रेनों के ठहराव को लेकर भारतीय रेल मंत्री को मेल द्वारा मांग पत्र भेजा

hansraj

गैड़ा गांव में ब्राह्मण समाज की बैठक संपन्न

hansraj

Leave a Comment