December 6, 2024
Jharkhand News24
जिलाब्रेकिंग न्यूज़

मार्खम महाविद्यालय बना अनियमितता का बाज़ार

Advertisement

मार्खम महाविद्यालय बना अनियमितता का बाज़ार

मार्खम महाविद्यालय में महीनों से कर्मियों को वेतन नहीं
संवाददाता – कृष्णा कुमार

Advertisement

हजारीबाग- मार्खम महाविद्यालय इन दिनों सुर्ख़ियों में है। जहां कुछ दिन पूर्व बी॰एम॰एल॰टी॰ वोकेशनल में निकाले गए वॉक-इन-इंटर्व्यू को रद्द कर दिया गया वहीं लगभग छह महीनों से वेतन नहीं मिलने के कारण वहाँ के कर्मी भुखमरी की स्थिति में हैं। ज्ञात हो कि पिछले महीने एजेन्सी के मार्फ़त कार्य करने वाले कर्मी वेतन को लेकर धरना पर बैठे थे,उनकी माँग थी कि उन्हें छः महीने से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है अत: अविलंब वेतन भुगतान किया जाय। उनके कार्य पर नहीं जाने के कारण महाविद्यालय के सभी कार्य ठप पड़ गए थे। स्थिति को देखते हुए तत्काल विश्वविद्यालय के बुद्धिजीवी पदाधिकारीयों की टीम वहाँ आ कर कर्मियों को सांत्वना दिए कि मामले का जल्द निपटारा हो जाएगा लेकिन महीना बीत जाने पर भी कोई निष्कर्ष अबतक नहीं निकला है। जानकारी मिल रही है कि तनख़्वाह देने के बजाय महाविद्यालय के द्वारा पूर्व में कार्य कर रहे कर्मियों को नौकरी से निकाल दिया जा रहा है। उन्हें बिना वेतन दिए उनसे महाविद्यालय ने महीनों कार्य लिया और अब एजेन्सी की गलती बता कर एजेंसीकर्मियों को नौकरी से निकाला जा रहा है।ज्ञात हो कि महीने के २ तारीख़ को ही महाविद्यालय में कार्य कर रहे एजेन्सी की सेवा को समाप्त कर दिया गया है।अगर यह सत्य है तो अभी तक कम्पनी के कर्मियों से कार्य किस आधार पर लिया जा रहा है।वहीं यह भी बात सामने आ रही है की पुराने कर्मियों को रखना या हटाना तो नई आने वाली एजेन्सी के ज़िम्मे होता है तो फिर प्रचार्या ने किस आधार पर किसे रखना है किसे नहीं, का चयन किया है।कर्मी तो बहाली या नौकरी में बने रहने के लिए पैसे के लेनदेन की बात भी कह रहे हैं।इस मामले में झारखंड मुक्ति मोर्चा के छात्र नेता चंदन सिंह ने कहा है कि किसी भी कर्मी के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अगर एजेन्सी कर्मी को पुनः बहाल किया गया तो सब की बहाली होगी नहीं तो नए कर्मी आएँगे। पैसे का खेल बहाली के नाम पर नहीं चलेगा। उन्होंने ने कहा है कि बकाया राशि का भुगतान जल्द हो वर्ना इसकी शिकायत लेबर कमिश्नर और राजभवन में किया जाएगा।

Related posts

जामताड़ा में पत्रकार संघ ने होली मिलन समारोह का किया आयोजन रंगारंग होली गीतों से कलाकारों ने बांधा समा।

hansraj

कांग्रेसियों ने 1932 खतियान और ओबीसी आरक्षण बढ़ाने की खुशी में बरही चौक पर फोड़े पटाखे

hansraj

ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस हजारीबाग ने परीक्षा केंद्र को गृह जिला में ही करवाने का किया आग्रह

jharkhandnews24

पलामू जिले के ऊटारी रोड थाना अंतर्गत अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर प्रशासन ने किया जब्त

hansraj

एचजेडबी आरोग्यम अस्पताल ने पेश किया मिशाल, लिवर की हाइडैटिड बीमारी का हुआ सफल ऑपरेशन

jharkhandnews24

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के ऊपर बिहार के बेगूसराय में दर्ज हुआ मुकदमा

hansraj

Leave a Comment