Advertisement
गोरहर पंचायत के वार्ड सदस्य प्रत्याशियों का चुनाव परिणाम घोषित
झारखंड न्यूज24 : बरकट्ठा
जया अहमद
Advertisement
बरकठ्ठा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में गोरहर पंचायत के वार्ड सदस्य का परिणाम घोषित कर दिया गया है। गोरहर पंचायत के वार्ड संख्या 02 से प्रमोद कुमार 140 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंदी संजय सिंह को 28 मतों के अन्तर से हराया। वार्ड 06 से सीताराम पासवान मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंदी देवनारायण महतो को 04 मतों के अन्तर से हराया। वार्ड संख्या 07 प्रत्याशी शिला कुमारी 100 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंदी विनिता कुमारी से 30 मतों के अन्तर से हराया। वार्ड 11 से कुंजलाल महतो 194 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंदी मुलवा देवी को 37 मतों के अन्तर से पराजित कर दिया।