May 17, 2024
Jharkhand News24
ब्रेकिंग न्यूज़

जातीय एवं धार्मिक समीकरणों में विकास की बाते हुई ओझल, चंद वोटो से हारा चुनाव, परिवर्तन के लिए जंग अब भी जारी : अनुज यादव

Advertisement

जातीय एवं धार्मिक समीकरणों में विकास की बाते हुई ओझल, चंद वोटो से हारा चुनाव, परिवर्तन के लिए जंग अब भी जारी : अनुज यादव

साथ, समर्थन व आशीर्वाद के साथ ढेर सारा वोट देने के लिए पंचायत के तमाम मतदाताओं को आभार

Advertisement

जरूरत मंदों के लिए सदैव रहूंगा तात्पर्य

संवाददाता : बरही
बरही प्रखंड अंतर्गत रसोईया धमना पंचायत से पंचायत समिति पद के लिए चुनाव लड़ने वाले युवा प्रत्याशी पत्रकार सह अधिवक्ता अनुज यादव ने प्रेस बयान जारी करते हुए इस चुनावी समर में इनका साथ देने वाले, सभी समर्थकों, मित्रों, अभिभावकों, विभिन्न सामाजिक एवं महिला संगठनों के सदस्यों, माताओं, बहनों, सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस पंचायत चुनाव में इतने बड़े बड़े धुरंधर मैदान में उतरते है कि जनता कंफ्यूज हो जाती है, ऐसे में कुछ जातीय एवं धार्मिक ठेकेदार अपना पासा फेंक कर भोले भाले मतदाताओं के आंखों के सामने धुंध ला देते है ऐसे में वे अपना मत का प्रयोग स्वयं के मत से करने में असमर्थ हो जाते है, लेकिन तारीफ के काबिल है रसोईया धमना पंचायत के मतदाता जो इन सारे अंडबरो को दरकिनार कर एक नेक, सच्चे एवं ईमानदार प्रत्याशी को वोट किया और मुझे लगभग 950 वोट दिया। जिसे लोग बालक बताने में लगे थे मतदाता बन्दुओ ने उन्हें सरपंच बनाने का मन बना रखा था, लेकिन कुछ धर्म के ठीकेदार पाखंडियो के कारण लगभग 100 वोटो से उनका सपना टूट गया और मैं चुनाव हार गया, लेकिन मेरे प्यारे मतदाताओं को घबराने की आवश्यकता नही है, मैं जो बोला था वो करूँगा, उनका कार्य कही बाधित नही होगा यह मेरा भी संकल्प है। रसोईया धमना पंचायत सहित प्रखंड के सभी पंचायतों के आम जनता से अपील करना चाहता हूं कि आपका जो भी कोई सरकारी कार्य किसी भी कार्यालय में बाधित हो मुझे जरूर बताये, मैं अपने स्तर से उसे निष्पादित करवाने का पूरा प्रयास करूंगा। निर्वाचित जन प्रतिनिधि बनता तो फंड का व्यवस्था कर क्षेत्र के चहुमुखी विकास करवाने का प्रयास करता लेकिन अब भी मेरे व्यक्तिगत, ज्ञान, विवेक एवं वकालत के डिग्री से जिनका जितना सहयोग हो सके करने को तत्पर हूं। साथ ही रसोईया धमना पंचायत के जनता के लिए समर्पित रहूंगा।

Related posts

झारखंड बंद के मद्देनजर राजधानी रांची में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

hansraj

मार्खम महाविद्यालय बना अनियमितता का बाज़ार

hansraj

दो दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट समाप्त, बरहमोरिया बना विजेता

hansraj

पंचायत स्वयंसेवक व पत्रकार रामराज शर्मा का हुआ असामयिक निधन, परिवार पर टूटा दुःख का पहाड़

hansraj

दो युवकों ने नाबालिग संग किया दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार

hansraj

कॉल इंडिया चेयरमैन पद विवादों में पीएम प्रसाद की नियुक्ति

hansraj

Leave a Comment