शिलाडीह पंचायत के वार्ड सदस्य प्रत्याशियों का चुनाव परिणाम घोषित
झारखंड न्यूज24 : बरकट्ठा
जया अहमद
बरकठ्ठा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शिलाडीह पंचायत के वार्ड सदस्य का परिणाम घोषित कर दिया गया है। शिलाडीह पंचायत के वार्ड 01 से समीना खातुन 146 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंदी शबनम प्रवीण को 12 मतों के अन्तर से हराया। वार्ड 02 प्रत्याशी एकलाख अंसारी 124 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंदी सफीक अंसारी को 70 मतों के अन्तर से हराया। वार्ड 04 से संदीप कुमार साव 161 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंदी रेणु देवी को 99 मतों के अन्तर से हराया। वार्ड 05 से असमा खातुन 87 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंदी खतिजा खातुन को 10 मतों के अन्तर से हराया। वार्ड 06 से हसिना खातुन 124 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंदी वकीला खातुन को 19 मतों के अन्तर से हराया। वार्ड संख्या 07 प्रत्याशी मंजु देवी 119 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंदी ललिया देवी से 15 मतों के अन्तर से हराया। वार्ड 12 से सबिहा नाज 138 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंदी सफी अफजल को 49 मतों के अन्तर से हराया। वार्ड 13 से फुलमति देवी 154 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंदी मोहर नायक को 103 मतों के अन्तर से पराजित कर दिया।