Advertisement
ठाकुर गंगटी के कुल 16 पंचायत के प्रत्याशियों की उलटी गिनती शुरू
संवादाता एजाज अहमद
Advertisement
गोड्डा जिले के ठाकुर गंगटी के कुल 16 ग्राम पंचायत की गिनती आज सुबह 8 बजे से आई टी टी संस्थान ललमटिया में शुरू हो चुका हैं। सबसे पहले ग्राम पंचायत दिघी से मुखिया उम्मीदवार शिला देवी, ग्राम पंचायत मानिकपुर से इग्नासीएस मुर्मू, ग्राम पंचायत भगैया से आशा देवी की जीत हो चुकी है। शाम 6 बजे तक अमरपुर और तेतरिया माल पंचायत की गिनती जारी हैं।अभी 13 पंचायत की गिनती बाकी हैं जो शायद कल शाम तक संभव हो। बुधवाचक पंचायत की गिनती कल शाम 3 बजे से होना हैं।