देवघर एयरपोर्ट यात्रियों को लेकर उड़ान भरने को तैयार
झारखंड न्यूज 24 देवघर झारखंड से अजीत कुमार संतोषी की रिपोर्ट
देवघर एअरपोर्ट से यात्रियों को लेकर जहाज के उड़ान भरने की तैयारी अब पूरी हो चुकी है. इंडियो फ्लाइट की लैडिंग करने के बाद अब ये स्पष्ट हो गया है कि देवघर अंतरराष्ट्रिय एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू करने से पहले एयरलाइन्स कंपनी इंडिगो का ट्रायल सफलतापूर्वक हो गया. अब महज कुछ ही दिनों में देवघर से हवाई सेवा की शुरुआत को हरी दिखा दी जाएगी. मंगलवार की सुबह करीब 11.15 में नवनिर्मित देवघर अंतरराष्ट्रिय एयरपोर्ट पर इंडिगो की 180 सीटर वाली फ्लाइट की लैडिंग हुई. यह उड़ान कलकत्ता से भरा गया था. फ्लाइट के लैडिंग के लिए देवघर एयरपोर्ट पर सभी तरह के इंतजाम कर लिए गए थे. आज की फ्लाइट लैडिंग के बाद यह अब साफ हो गया है कि यहां लगे सारे उपकरण. ट्रैफिक कंट्रोल उपकरण और रन वे ऐलाईटमेंट की सफलतापूर्वक जांच हो गयी है. अब इसके आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी .सूत्रों के अनुसार इंडिगो की फ्लाइट देवघर एयरपोर्ट से तीन बार टेक आँफ और लैडिंग करेगी. अब यह साफ हो गया है कि विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के पहले देवघर अंतरराष्ट्रिय एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू हो जाएगी.