राजभवन के समक्ष अनशन कल से , सारी तैयारियां-छात्र संघ जिलाध्यक्ष लड्डू यादव
संवाददाता- कृष्णा कुमार
हजारीबाग- विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति के प्रशासनिक विफलता और भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा का छात्र संघ कल से राजभवन के समक्ष अनशन करने जा रहा है।पिछले कई महीनो से लगातार राज्यपाल,प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को पत्र लिखने के बावजूद भी कारवाई नहीं होने पर यह निर्णय छात्र मोर्चा ने लिया है।
कुलपति कोटे का इस्तेमाल,रूशा के निदेशक चंद्रशेखर सिंह,कुलनुशासक मिथ्लेश सिंह और सूर्यकांत गांगुली के ख़िलाफ़ दस्तावेज उपलब्ध करवाने के बाद भी कुलपति और राजभवन ने कारवाई नहीं की।इसी के विरोध में झारखंड मुक्ति मोर्चा का छात्र संघ ने यह निर्णय लिया है।वहीं विधि महाविद्यालय में व्याप्त अनियमितता और प्राचार्य बहाली को लेकर भी छात्र मोर्चा ने कारवाई का अग्रज किया है।इस पूरे मामले में प्रधानमंत्री का कार्यालय और यू॰जी॰सी॰ के निर्देश के बाद भी राजभवन कुलपति को बचाने का काम कर रहा है।इस सम्बंध में ज़िला अध्यक्ष छात्र संघ लड्डू यादव ने कहा की तैयारी पूरी हो गई है हज़ारीबाग़,कोडरमा,चतरा और गिरीडीह के दर्जनो छात्र आंदोलन में शामिल होंगे।विश्वविद्यालय में शिक्षा और शोध का स्तर गिरने और वित्तीय अनियमितता के लिए कुलपति को ज़िम्मेदार ठहराया।कुलपती पर कारवाई होने तक आंदोलन जारी रहने की बात ज़िला अध्यक्ष ने कहा।